- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- पायलट बनकर ऊंची उड़ान भरेंगे...
Chandrapur News: पायलट बनकर ऊंची उड़ान भरेंगे आदिवासी युवा, पहले दिया जाएगा प्रशिक्षण
- सुधीर मुनगंटीवार ने दिल्ली में शुरू किए प्रयास
- प्रथम चरण में 10 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा
Chandrapur News नक्सल प्रभावित, आदिवासी जिले के युवक-युवती यलट बनकर ऊंची उड़ान भर सके इसके लिए मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की संकल्पना से चंद्रपुर में फ्लाइग क्लब की स्थापना की जा रही है। इसके लिए सुधीर मुनगंटीवार ने दिल्ली में प्रयास शुरू किये हैं। जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक लेकर इस परियोजना को गति देने पहल की है।
प्रथम चरण में 10 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अक्टूबर 2023 को नागपुर फ्लाइग क्लब के "सेस्ना 172 आर' 4 सीटर विमान का मोरवा हवाईअड्डे पर प्रात्याक्षिक किया गया। उसी प्रकार मोरवा रनवे, वाल कम्पाउंड और अन्य काम भी किये गये हैं। अंतिम चरण में पहुंचे फ्लाइग क्लब के काम को गति मिले तथा जल्द से जल्द यहां पर पायलट प्रशिक्षण शुरू हो इसके लिए मुनगंटीवार ने हाल ही में दिल्ली में ऐरो क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय उड्डयान मंत्री राजीव प्रताप रुडी से विचार विमर्श किया है। डीजीसी के बताये तकनीकी विषयों को तत्काल पूरा करने के संदर्भ तथा एरो क्लब ऑफ इंडिया ने नगापुर फ्लाइंग क्लब को लीज पर दिये 2 विमान की लीज बढ़ाने के संबंध में राजीव प्रताप रुडी के साथ मुंबई में बैठक होने वाली है।
किसी विद्यार्थी को पायलट बनने के लिए 200 घंटे फ्लाइंग अवर्स पूरा कराना आवश्यक है। किंतु नागपुर के डॉ. आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में बड़ी संख्या में होने वाले विमानों के आवागमन से पायलट प्रशिक्षण के लिए फ्लाइंग अवर्स पूरा होने में विलंब होता है। इसलिए नागपुर फ्लाइंग क्लब के लिए वैकल्पिक आॅपरेशनल बेस के रूप में रनवे की आवश्यकता है। इसके लिए चंद्रपुर के मोरवा हवाईअड्डे को विकल्प के रूप में तलाशा गया है। मोरवा हवाईअड्डे पर तकनीक आवश्यकताओं की पूर्ति अभी बाकी है। इसलिए महाराष्ट्र विमान प्राधिकरण, संभागीय आयुक्तालय जिला प्रशासन, जिला परिषद को सौंपी गई जिम्मेदारी जल्द से जल्द पूरी करें। भारतीय विमान प्राधिकरण से जिन बातों की अनुमति लेना आवश्यक है उसके लिए तत्काल प्रयास करने के निर्देश सुधीर मुनगंटीवार ने दिये है।
Created On :   30 Nov 2024 6:23 PM IST