- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- अब चंद्रपुर में नायलॉन मांजा के...
Chandrapur News: अब चंद्रपुर में नायलॉन मांजा के खिलाफ कार्रवाई करेगा उड़न दस्ता
- मनपा आयुक्त के कड़े निर्देश
- दुकानों की होगी जांच, मांजा रखने वालों की खैर नहीं
- खूनी मांजे पर लगाम कसने के प्रयास
Chandrapur News पिछले कई दिनों से शहर में नायलॉन मांजा की बिक्री होने की खबर दैनिक भास्कर में प्रकाशित हुई थी। खबर प्रकाशित होने पर अब मनपा व पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया। पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के साथ आज मनपा आयुक्त ने नायलॉन मांजा बिक्रेता तथा उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही दुकानों की जांच करने के लिए उड़न दस्ते का गठन किया गया है।
पतंगबाजी करते समय नायलॉन मांजा उपयोग पर पाबंदी लगाई गई है। बावजूद शहर के कुछ पतंगबाजी करने वाले नायलॉन मांजा की तलाश में रहते हैं। जिससे पतंग उड़ाने नायलॉन मांजा का उत्पादन, उपयोग व बिक्री तथा आयात करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देष मनपा आयुक्त विपीन पालीवाल ने दिए। मनपा भरारी पथक द्वारा नियमित पतंग,मांजा बिक्री करने वालों के दुकानों की जांच कर हर रोज कार्रवाई की रिपोर्ट आयुक्त द्वारा मांगी जा रही है। हर वर्ष तील संक्रांत के उत्सव में पतंग उड़ाने की परंपरा है। इसके लिए माहभर पूर्व पतंग तथा मांजे की बिक्री शुरू होती। नायलॉन मांजा के उपयोग पर पाबंदी रहने के बावजूद इसका उपयोग दिखाई दे रहा है।
इससे पशु-पंछी तथा लोगों को गंभीर चोटे पहुंचने की घटनाएं सामने आयी है। जिससे मनपा आयुक्त पालिवाल ने नायलॉन मांजा बिक्री तथा उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके तहत मनपा के उपद्रव जांच पथक इस पर कारवाई करेगा। नायलॉन मांजा पाबंदी पर कड़ाई से अमल करने मनपा के माध्यम से विशेष पथक स्थापित किया गया है। पाबंदी का उल्लंघन कर मांजा बिक्री करने वालों पर 10 हजार रुपए जुर्माना तथा माल मिलने पर 1 लाख जुर्माने सहित फौजदारी कारवाई व सामग्री जब्त की जाएगी। जिससे नायलॉन मांजा की बिक्री न करते हुए नागरिाकों ने इसका उपयोग न करने का आह्वान महानगर पालिका द्वारा किया गया है।
Created On :   17 Dec 2024 3:49 PM IST