- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- नौकरी के प्रस्ताव जमा करने की पांच...
Chandrapur News: नौकरी के प्रस्ताव जमा करने की पांच साल की सीमा हटाएंं : अहिर
- वेकोलि मुख्यालय में हुई विविध मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा
- कोयला चोरी एवं बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग
- उपाय योजना पर अमल करने का आह्वान
Chandrapur News वेकोलि मुख्यालय, नागपुर में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहिर की अध्यक्षता में सीएमडी वेकोलि की मुख्य उपस्थिति में हाल ही में वेकोलि प्रबंधन से विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक बैठक हुई। इस समय नौकरी के प्रस्ताव जमा करने की 5 साल की सीमा हटा दी जानी चाहिए और इस संबंध में सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को निर्देश जारी किए जाने चाहिए, पोती (बेटे की बेटी) और बहू को भूमि अधिग्रहण में नौकरी को मंजूरी देने और पुनर्वास के सभी प्रस्तावित गांवों (सास्ती, पोवनी, गाडेगांव,कोलार पिपरी, पिंपलगांव) आदि में शेष भूमि के पूर्ण अधिग्रहण के लिए शीघ्र निर्णय लेने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
2021 की एसओपी में बदलाव कर नई एसओपी लागू की गई है। इसमें अहिर ने सुझाव दिया कि, शैक्षणिक योग्यता धारकों को भूमिगत खदानों में नियुक्ति से बाहर रखा जाए। वहीं कोयला चोरी एवं बढ़ते अपराध पर रोक, ड्रोन कैमरों का उपयोग, नॉर्थ वेस्ट, गोबरी सेंट्रल, गोवरी-पोवनी (समेकन), वणी क्षेत्र में पैनगंगा एक्सटेंशन, बल्लारपुर क्षेत्र में कोलगांव ओपनकॉस्ट परियोजनाओं के संबंध में अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाना और सीबी अधिनियम के तहत आगे अधिसूचना जारी करना, सीबी अधिनियम 1957, धारा 4 के अंतर्गत आने वाली कुछ परियोजनाएं अधिसूचना, लेकिन बाद में बैठक में धारा 7 अधिसूचना से बाहर किए गए विभिन्न गांवों की जमीनों को अधिग्रहण में शामिल कर किसानों को न्याय देने का भी सुझाव दिया।
शिवानी धोबे परियोजना माजरी क्षेत्र, चिंचोली री-कास्ट, इन परियोजनाओं को वित्तीय मुआवजे के साथ-साथ रोजगार लाभ प्रदान करने का निर्णय लेने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। इसी तरह 15 वर्षों से कार्यरत भूमिगत खदान श्रमिकों का एसओपी के अनुसार ओपन पिट खदानों में स्थानांतरण, सुरक्षा गार्ड के पद बैठक में नियुक्ति की अंतिम आयु सीमा 35 वर्ष की जगह 40 वर्ष करने पर गहन चर्चा हुई। एनसीबीसी अध्यक्ष ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को ओबी कंपनियों में संविदात्मक रोजगार में महाराष्ट्र सरकार के 80:20 जीआर का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।
Created On :   11 Dec 2024 3:17 PM IST