- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- नाना-नानी पार्क बनेगा खुशहाली का...
Chandrapur News: नाना-नानी पार्क बनेगा खुशहाली का केंद्र : मुनगंटीवार
- पर्यावरण संवर्धन के लिए पेड़ लगाने का आह्वान
- नाना-नानी पार्क का लोकार्पण समारोह
Chandrapur News चंद्रपुर में नाना-नानी पार्क पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके साथ ही, युवा और वृद्ध दोनों के चेहरों पर खुशहाली लाएगा ऐसा विश्वास पूर्व मंत्री विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने व्यक्त किया।
वन विभाग द्वारा आयोजित चंद्रपुर स्थित नाना-नानी पार्क के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि पालकमंत्री प्रा.डॉ. अशोक उईके, विधायक किशोर जोरगेवार, जिलाधिकारी विनय गौडा, जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक जॉन्सन, उपवनसंरक्षक पीयूषा जगताप, उपवनसंरक्षक प्रशांत खाडे, लॉयड्स मेटल्स के मधुर गुप्ता, तुलसी गुप्ता, डॉ. मंगेश गुलवाडे, प्रकाश देवतले, मनोज पाल, प्रदीप किरमिरे सहीत वन विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक उपस्थित थे। वन मंत्री दौरान विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने नाना-नानी पार्क के लिए दो करोड़ रुपये मंजूर करने प्रयास किए थे। इस पार्क के लोकार्पण समरोह में उपस्थित रहने पर विधायक मुनगंटीवार ने समाधान व्यक्त किया।
विधायक मुनगंटीवार ने कहा कि क्लायमेट चेंज ग्लोबल वार्मिंग में पौधारोपण कर उसका संवर्धन करने की जिम्मेदारी हमारी है। इसके लिए एकजुट होकर चंद्रपुर जिले में काम कर रहे। इससे बॉटनिकल गार्डन, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, एपीजे अब्दुल कलाम उद्यान निर्माण हुआ। इसी कार्य में अब नाना-नानी पार्क का समावेश हुआ।
Created On :   30 Jan 2025 2:03 PM IST