Chandrapur News: किसानों का ऐलान : हम समृद्धि के लिए नहीं देंगे अपने खेत!

किसानों का ऐलान : हम समृद्धि के लिए नहीं देंगे अपने खेत!
  • बगैर किसी चर्चा के जारी कर दिया सर्वेक्षण का नोटिस
  • भंडारा से गड़चिरोली तक नवनिर्मित समृद्धि राजमार्ग में परिवर्तित किया जा रहा

Chandrapur News तहसील के दिघोरी से गंगलवाड़ी तक के किसानों की कृषि भूमि को भंडारा से गड़चिरोली तक नवनिर्मित समृद्धि राजमार्ग में परिवर्तित किया जा रहा है। लेकिन सरकार और प्रशासन द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के किसानों को सातबारा पर सर्वे और गट नंबर देकर खेत जमीन सर्वेक्षण करने के लिए नोटिस जारी किए जिससे संतप्त किसानों ने समृद्धि राष्ट्रीय महामार्ग बनाने जमीनें नहीं देने का निर्णय लेकर इसका विरोध किया।

हमारी जमीने अधिग्रहण न करने की मांग का ज्ञापन उपविभागीय अधिकारी को सौंपा। भंडारा से गड़चिरोली तक एक नया राष्ट्रीय समृद्धि राज्य मार्ग बनाया जाएगा। इसके लिए समृद्धि राजमार्ग के लिए ब्रह्मपुरी तहसील के हजारों किसानों की कृषि भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

बिना किसी पूर्व सूचना के किसानों को 7/12 तथा सर्वे नंबर व गट क्रमांक की प्रति देकर गणना का नोटिस भेजे जाने से ब्रह्मपुरी तहसील के सभी किसानों ने भंडारा से गड़चिरोली समृद्धि महामार्ग के लिए कृषि भूमि के आवंटन का विरोध किया है। इस संबंध में ब्रह्मपुरी तहसील के हजारों किसानों ने एक साथ आकर ब्रह्मपुरी उप-विभागीय अधिकारी पर्वनी पाटील के माध्यम से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायक, जिलाधिकारी ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता तथा ब्रह्मपुरी तहसील के सैकड़ों किसान मौजूद थे।

Created On :   22 Jan 2025 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story