Chandrapur News: खेत की जुताई में जुटे किसान पर बाघ ने किया हमला, नदी में कूदकर बचाई जान

खेत की जुताई में जुटे किसान पर बाघ ने किया हमला, नदी में कूदकर बचाई जान
  • चंद्रपुर के पास सरडपार खेत परिसर की घटना
  • ट्रैक्टर के पीछे-पीछे आ रहे बाघ को देख नदी में कूदा
  • क्षेत्र में बाघ की दहशत से खेती कार्य प्रभावित

Chandrapur News उमा नदी से सटे खेत में एक किसान रोटावेटर और ट्रैक्टर की सहायता से जुताई कर रहा था, तभी अचानक एक बाघ ने किसान पर हमला कर दिया। ट्रैक्टर सामने निकल जाने से किसान बाल बाल बच गया और दहशत में किसी प्रकार किसान ट्रैक्टर के साथ खेत से बाहर निकला किंतु बाघ उसका पीछा कर रहा था। इसलिए किसान सोमदेव कनिलाल नाकाडे ने उमा नदी में कूदकर अपनी जान बचायी है। यह घटना बुधवार की शाम सरडपार खेत परिसर में घटी है।

ब्रह्मपुरी वनविभाग अंतर्गत तलोधी रेंज के नेरी बिट में बाघ की दहशत बनी हुई है। ऐसे में किसान ने किसी प्रकार खेत से अपना ट्रैक्टर बाहर निकाला किंतु बाघ उसका पीछा कर रहा था। ऐसे में किसान ने सोचा कि अब उसका कुछ नहीं हो सकता वह बाघ का निवाला बन जाएगा। इसलिए किसान ने उमा नदी में छलांग मार दी। बाघ कुछ देर वहां पर रुका और बाद में जंगल की ओर भाग गया तो किसान पानी से बाहर निकला और अपने घर पहुंच सका।

इससे पहले बाघ के हमले में बाल-बाल बची थी महिला : इस प्रकार दिल की धड़कन रोक देने वाली घटनाएं खेत में हो रही हैं। इससे किसान और खेतिहर मजदूरों में भारी दहशत का माहौल है। इसलिए बाघ का स्थायी बंदोबस्त करने की मांग किसानों ने की है। नेरी परिसर के अड़ेगांव, देश म्हसली, वाघेड़ा, वड़सी, गोंदेड़ा, सरडपार, पांढरवाणी आदि गांव में पिछले दो महीने से बाघ ने दहशत मचा रखी है। अनेक जानवरों को अपना शिकार बनाया है। पांढरवाणी निवासी महिला शोभा गोसाई पंधरे कपास चुनने खेत में गई तो बाघ ने हमला कर दिया किंतु उसकी किस्मत अच्छी थी तो वह बाल बाल बच गई। महिला ने शोर शराबा किया तो बाघ जंगल की ओर भाग गया जिससे शोभा की जान बच गयी। बाघ के हमले में उसके हाथ में चोट लगी थी। इस घटना से खेतिहर मजदूरों में भी दहशत का माहौल है। इस प्रकार बाघ की दहशत के बीच कृषि कार्य कैसे करें यह जटील समस्या है।

Created On :   13 Dec 2024 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story