- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- जिला परिषद शाला के बच्चों का पोषण...
Chandrapur News: जिला परिषद शाला के बच्चों का पोषण आहार भोजन बनाने वाले ने खुद ही डकार लिया
- पकड़ी गई शालेय पोषण आहार की चोरी
- भोजन बनाने वाली महिला को हटाया
- मामले की जांच-पड़ताल जारी
Chandrapur News सरकार ने स्कूली विद्यार्थियों के लिए पोषण आहार की व्यवस्था की है लेकिन कुछ जगह पर यह व्यवस्था संभालने वाले ही शालेय पोषण आहार सामग्री की चोरी कर रहे हैं। ऐसे ही एक घटना गोंडपिपरी तहसील के खरालपेठ में सामने आयी।
स्कूल के बाहर शालेय पोषण आहार की सामग्री से भरा बोरा मिला। यह मामला सामने आने पर ग्रामीण एकजुट हुए। शालेय पोषण आहार विभाग में काम करने वाली महिला द्वारा यह कृत्य करने की बात सामने आयी। ग्रामीणों ने तत्काल गोंडपिपरी पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचने पर खाना पकाने वाली महिला ने यह कारनामा करने की बात कबूल कर माफी मांगी। पिछले कई दिनों से ऐसा हो रहा हैै। दौरान गांव के लोगों का रोष देखते हुए खाना बनाने वाली महिला को तत्काल पद से हटाया गया।
गोंडपिपरी तहसील का खरालपेठ गांव आए दिन विविध कारणों से संवेदनशील बन गया है। खरालपेठ में जिला परिषद की स्कूल है। इस स्कूल में सरकार द्वारा शालेय पोषण आहार की व्यवस्था की जाती। इस स्कूल में वैशाली पेंदोर नामक महिला खाना बनाने के लिए कार्यरत है। पिछले कई दिनों से उसकी कार्यप्रणाली पर अविश्वास था। दौरान स्कूल के बाहर शाम के समय चावल के दो बोरे दिखाई दिए। शाला प्रबंधन समिति के रवींद्र बांगरे के ध्यान में यह मामला आया। उन्हांेने गांव के लोगों को साथ लेकर स्कूल के मुख्याध्यापक बुलाकर तत्काल शाला प्रबंधन की बैठक बुलाई। पुलिस को भी बुलाया गया। बैठक में शालेय पोषण आहार चोरी का मामला उजागर किया जिसके बाद खाना बनाने वाली महिला वैशाली पेंदोर ने माफी मांगी। अब नई खाना बनाने वाली महिला की नियुक्ति की गई है।
Created On :   4 Dec 2024 5:02 PM IST