Chandrapur News: जमीं परकद्दावर नेता, चाय-नाश्ते के ठेलों पर नजर आ रहे हैं उम्मीदवार

जमीं परकद्दावर नेता, चाय-नाश्ते के ठेलों पर नजर आ रहे हैं उम्मीदवार
  • हमेशा चौपहिया पर सवार होने वाले घूम रहे दोपहिया पर
  • चाय-नाश्ते के ठेलों पर नजर आ रहे हैं उम्मीदवार

Chandrapur News : कभी भी आम जनता के बीच दिखाई न देने वाले बड़े-बड़े कद्दावर नेता इन दिनों धरातल पर आम जनता के बीच घूमते नजर आ रहे हैं। बड़े-बड़े होटलों में उठने-बैठने वाले आज अधिक से अधिक लोगाें तक पहुंचने के लिए अलसुबह ही चाय-नाश्ते के ठेलों पर पहुंचकर सामान्य जनता से चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं। हमेशा कार में सवार रहने वाले बाइक पर सवार होकर कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच जा रहे हैं। कोई पैदल घूमकर आम जनता और छोटे व्यापारियों के आगे हाथ जोड़कर वोट रूपी आशीर्वाद मांगता नजर आ रहा है। जनता को लुभाने के लिए इस प्रकार तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं।

आमतौर पर कभी जमीं पर न दिखने वाले नेतागण इन दिनों जनता के साथ उठते-बैठते, हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। जनता भी जानती है कि यह चुनाव के दिन हैं, तभी ये चौदहवी के चांद गली-गली में नजर आ रहे हैं। राज्य के विपक्ष नेता और ब्रह्मपुरी विस क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विजय वडेट्टीवार इन दिनों ब्रह्मपुरी की गलियों में नजर आ रहे हैं। फुटपाथ पर लगने वाली नाश्ते की दुकान वाले, छोटे व्यवसायी, सब्जी विक्रेता, जनरल स्टोअर्स, पानठेला चलाने वाले छोटे-बड़े व्यवसायी से लेकर आम नागरिकों तक से वे हाथ जोड़कर जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं।

राज्य के मंत्री और बल्लारपुर विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुधीर मुनगंटीवार कहीं बाइक पर सवार होकर तो कभी पैदल लोगों तक पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर, चंद्रपुर के विधायक और भाजपा प्रत्याशी किशोर जोरगेवार सुबह-सुबह शहर की विभिन्न चाय की दुकानों, आलू पोहा की दुकानों में पहुंचकर लोगों के साथ संवाद साध रहे हैं। चिमूर के विधायक व भाजपा प्रत्याशी बंटी भांगड़िया भी अपने विस क्षेत्र के गांव-गांव में घूमकर छोटे-बड़े व्यवसायियों से दुकानों में पहुंचकर मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। यही स्थिति राजुरा के विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष धोटे समेत कई नए-पुराने उम्मीदवारों की है। कई उम्मीदवारों की आम जनता के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी इन दिनों सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं।

परिवार के लोग भी जुटे प्रचार में : इन दिनों प्रत्याशियों के अलावा उनके परिवार के सदस्य पत्नी, मां, बेटी, बेटा, पिता, भाई समेत अन्य रिश्तेदार भी प्रचार में व्यस्त हैं। प्रत्याशियों के मुंबई, नागपुर जैसे शहर में रहनेवाले परिजन भी उनके विधानसभा क्षेत्र में आकर गांव-गांव में प्रचार कार्य में जुटे हुए है। परिवार के सदस्य भी गांव-गांव, वार्ड-वार्ड में छोटी-छोटी बैठकें लेकर वोट रूपी आशीर्वाद मांगते नजर आ रहे हैं।

Created On :   14 Nov 2024 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story