Chandrapur News: जल, जंगल-जमीन बचेंगे तभी पर्यावरण बचेगा - राधाकृष्णन

जल, जंगल-जमीन बचेंगे तभी पर्यावरण बचेगा - राधाकृष्णन
  • चंद्रपुर में ‘इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन क्लाइमेट चेंज' का उद्घाटन
  • तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन

Chandrapur News ग्लोबल वॉर्मिंग आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या बन गई है, ऐसा बताते हुए राज्यपाल राधाकृष्णन ने कहा कि, "जनसंख्या अधिक होने के कारण जरूरतें भी बढ़ गई हैं' इसलिए, प्राकृतिक संसाधन कम होते जा रहे हैं। जल, जंगल और जमीन बचेंगे तभी पर्यावरण बचेगा। एसएनडीटी विश्वविद्यालय, सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क और महाराष्ट्र सरकार की संयुक्त पहल से चंद्रपुर में पर्यावरण संरक्षण जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह सम्मेलन निश्चित रूप से मानवता के सामने मौजूद सबसे गंभीर समस्या, जलवायु परिवर्तन, का समाधान सुझाएगा।

एस.एन.डी.टी. महिला विद्यापीठ व सीटी युनिर्व्हसिटी ऑफ न्यूयॉर्क के संयुक्त तत्वावधान में चंद्रपुर में आयोजित तीन दिवसीय ‘इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन क्लायमेट चेंज’ का उद्घाटन करते समय राज्यपाल राधाकृष्णन बोल रहे थे। गुरुवार को प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी सभागृह में हुए इस उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक सुधीर मुनगंटीवार, देवराव भोंगले, एस.एन.डी.टी. विद्यापीठ की कुलगुरु डा. उज्वला चक्रदेव, प्रभारी जिलाधिकारी विवेक जॉन्सन, प्रसिद्ध जलपुरुष राजेंद्र सिंह, हैद्राबाद के युएस काँसलेट जनरल सलील कादर, सीटी युनिर्वसिटी के प्रोफेसर नील फिलीप आदि उपस्थित थे।

जलवायु परिवर्तन और बढ़ते समुद्री स्तर ने पारिस्थितिक संतुलन को बिगाड़ दिया है, जिससे मानव जीवन प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में समय रहते कदम उठाना आवश्यक है। इसलिए, ऐसे सम्मेलनों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा और कार्यान्वयन में मदद मिलेगी। साथ ही, भावी पीढ़ियों के लिए भी अच्छे कदम उठाए जा सकेंगे। यह एक अच्छी शुरुआत है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में पर्यावरण विषय को काफी हद तक शामिल किया गया है।

एसएनडीटी विश्वविद्यालय के बारे में बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय ने चंद्रपुर जैसे दूरदराज के जिलों में उप-केंद्र खोलकर महिलाओं के लिए कौशल विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि लगभग 50 एकड़ क्षेत्र में बनने वाला यह विश्वविद्यालय सही मायने में महिलाओं को सशक्त बनाने का काम करेगा।

इससे पहले राज्यपाल ने ‘इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस बुक प्रोसिडींग’ पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना एसएनडीटी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. उज्ज्वला चक्रदेव ने रखी। संचालन रेणुका देशकर ने किया, जबकि आभार कुलसचिव डा.विलास नंदावडेकर ने माना। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों, सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के विद्यार्थियोंं, पर्यावरण प्रेमियों आदि ने भाग लिया।


Created On :   17 Jan 2025 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story