Chandrapur News: चंद्रपुर में हरियाल, धनेश जैसे विविध प्रजाति के 32 पक्षियों का किया पंजीयन

चंद्रपुर में हरियाल, धनेश जैसे विविध प्रजाति के 32 पक्षियों का किया पंजीयन
  • वनविभाग और स्वॉब संस्था का संयुक्त उपक्रम
  • थकाबाई तालाब किनारे हुआ पक्षी निरीक्षण
  • सिंदेवाही में मनाया गया पक्षी सप्ताह

Chandrapur News पक्षी निरीक्षण के शुरू में 3 मोर दिखाई देने से पक्षी निरीक्षकों में उत्सकुता बढ़ी। बाद में हरियाल, धनेश जैसे विविध प्राजाति के 32 पक्षियों का पंजीयन किया गया। पक्षियों की विविध प्रजाति और उनकी पहचान के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।

मारुती चितमपल्ली व सलीम अली इन दो प्रसिध्द पक्षी विशेषज्ञों के जन्मदिन के अवसर पर वनविभाग की ओर से 5 से 12 नवंबर तक यह सप्ताह पक्षी सप्ताह के रूप में बड़े उत्साह से मनाया जाता है। इस संबंध में 7 नवंबर को सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र के ठकाबाई तालाब परिसर में सुबह पक्षी निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर स्वाब नेचर केयर फाउंडेशन और वनविभाग सिंदेवाही के वनपरिक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान से पक्षी निरीक्षण कार्यक्रम सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र के थकाबाई तालाब में सुबह 6.30 से 10.30 बजे तक आयोजित किया।

पक्षी पंजीयन के लिए वाइल्ड लाइफ सोसायटी ऑफ इंडिया (डब्ल्यू.पी.एस.आई.) के रोशन धोत्रे, पक्षी निरीक्षक अक्षय मेश्राम, स्वप्निल मेश्राम ने मार्गदर्शन किया। अंत में पक्षी और पर्यावरण संतुलन में उनका योगदान विषय पर सिंदेवाही के वनपरिक्षेत्र अधिकारी विशाल सालकर, स्वाब संस्थाध्यक्ष यश कायरकर ने मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर सिंदेवाही के वन कर्मचारी वनपाल सेमस्कर, वनपाल चौखे, वनरक्षक पेंदाम, जावले, चिंचोलकर, वनरक्षक राठोड, वनरक्षक धनविजय और स्वाब संस्था के जिवेश सयाम, वन्यजीव प्रमुख छत्रपति रामटेके,सहसचिव हितेश मुंगमोडे, अमीर करकाले, विनोद लेनगुरे, गणेश गुरमुले, सुमित गुरनुले, अमन करकाडे, साहिल सेलोकर आदि उपस्थित थे। आभार सिंदेवाही के क्षेत्र सहायक नितीन गडपायले ने किया।

Created On :   9 Nov 2024 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story