Chandrapur News: गोसीखुर्द की नहर पर जानवरों के पासिंग मार्ग पर बनाए जाएं ओवरब्रिज

गोसीखुर्द की नहर पर जानवरों के पासिंग मार्ग पर बनाए जाएं ओवरब्रिज
  • गोसीखुर्द नहर में जंगली जानवरों के गिरने की आए दिन होती है घटनाएं
  • स्वॉब संस्था ने ब्रह्मपुरी के उपवनसंरक्षक से की मांग

Chandrapur News नागभीड़ तहसील अंतर्गत तलोधी, नागभीड़ और सिंदेवाही के जंगलों से गुजरने वाली गोसीखुर्द नहर में जंगली जानवरों के गिरने की घटना होती रहती है। बरसात के दिनों में नहर से 10 से 15 फीट तक पानी होता है ऐसे में पशुओं की जान जाने का खतरा होता है। इसलिए जानवरों के भ्रमण मार्ग पर नहर किनारे जाली लगाने और नहर के उपर जगह-जगह पुल बनाकर भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोकने की मांग स्वॉब संस्था ने ब्रह्मपुरी के उपवनसंरक्षक से की है।

मांग को उचित प्रतिसाद देते हुए उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। निवेदन में कहा कि प्रशासन और गोसीखुर्द विभाग मिलकर जानवरों को बचाने के लिए उचित सुरक्षा उपाय योजना करें। क्योंकि बाघ, सांबर, चीतल, नीलगाय, जंगली भैंसा, जंगली सुअर और भालू जैसे जानवरों के इस नहर में गिरने की घटना हो चुकी है। इसलिए वन्यजीव प्रेमी संस्था, वनविभाग और गोसीखुर्द विभाग की ओर से नहर परिसर में देखरेख और जानवरों की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षा समिति गठित करने की मांग का निवेदन ब्रह्मपुरी के उपवन संरक्षक राकेश शेपट को सौंपा है।

उपवन संरक्षक शेपट ने जल्द ही मांग के संबंध में उचित नियोजन कर परिसर में जांच समिति और गोसीखुर्द नहर के आवश्यक जगहों पर ओवर ब्रिज बनाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर ब्रह्मपुरी के बायोलॉजिस्ट राकेश आहूजा, स्वाॅब संस्था तलोधी (बा.) बचाव दल प्रमुख जिवेश सयाम, अध्यक्ष यश कायरकर, वन्यजीव विभाग प्रमुख छत्रपति रामटेके, कोषाध्यक्ष गोपाल कुमले, संस्था के सर्पमित्र अमन करकाडे, जीवन गुरनुले, अमीर करकाडे आदि उपस्थित थे।

Created On :   30 Dec 2024 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story