- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- एमडी ड्रग्स के साथ पुलिस ने दो...
Chandrapur News: एमडी ड्रग्स के साथ पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा , कड़ी जोड़ने की कोशिश
- 87 हजार का माल जब्त
- दुर्गापुर पुलिस की कार्रवाई
Chandrapur News दुर्गापुर पुलिस ने ड्रग्स बेचने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर 7.330 ग्राम पाउडर सहित 87 हजार 320 रुपए का माल जब्त किया। दुर्गापुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक तुकुम चंद्रपुर निवासी गणेश संदानंद देवगडे तथा बगलखिड़की चंद्रपुर निवासी शेख नदीम शेख रहीम (मेफोड्रॉन) पाउडर लेकर ग्राहक को बेचने वृंदावन नगर स्थित राधाकृष्ण लॉन के बाजू में रेलवे पुलिया के नीचे मोपेड गाड़ी से आनेवाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों युवकों के आने पर उन्हें हिरासत में लेकर तलाशी ली।
इस दौरान गणेश संदानंद देवगडे के जेब में एक पन्नी में एम. डी. (मेफोड्रॉन) पाउडर मिला। जिसका कुल वजन 7.330 ग्राम कीमत 27 हजार 320 तथा एक सुजुकी कंपनी की ऍसेस 120 मोपेड वाहन क्रमांक एम एच 34 बीवाई 5631 कीमत 60 हजार रुपए कुल 87 हजार 320 रुपए का माल जब्त किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ दुर्गापुर पुलिस थाना मंे मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में दुर्गापुर पुलिस थाना निरीक्षक लता वाडीवे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक गिरीश मोहतुरे, पीसी योगेश शार्दुल, रूपेश सावे, संपत पुलीपाका, मंगेश शेंडे, प्रमोद डोंगरे, किशोर वलके, नरेश शेंडे ने की। आगे की जांच पीआई लता वाढीवे कर रहीं हैं।
गांजा बेचने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा : शहर में दिनों-दिन बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ की बिक्री हो रही है। इन नशीले पदार्थ का युवाओं द्वारा सेवन कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे नशीले पदार्थ की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत शहर पुलिस ने एक नशीले पदार्थ (गांजा) की बिक्री करने वाले आरोपी को पकड़कर उसके खिलाफ कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी अनुसार शहर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अब्दुल हमीद चौक घुटकाला परिसर में आरोपी घुटकाल निवासी शेख मेहराज शेख बशीर (34) गांजा बिक्री कर रहा है। जानकारी के आधार पर डीबी पुलिस उपनिरीक्षक संदीप बच्छीरे ने जाल बिछाकर उसे माल सहित रंगेहाथ गिरफ्तार किया। दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 1.194 किग्रा गांजा कीमत अंदाजे 18 हजार तथा एक मोपेड वाहन, एक मोबाइल, नकद 1050 ऐसा कुल 89 हजार 50 रुपए का माल जब्त किया। पुलिस ने अारोपी के खिलाफ धारा 58 (क), 20 (ब)(ii) के तहत अपराध दर्ज किया। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक संदीप बच्चिरे एवं डीबी स्टाफ ने की। जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सोनवने कर रहे हैं।
Created On :   10 Jan 2025 3:21 PM IST