Chandrapur News: चंद्रपुर में 44 नागरिकों के काटे नल कनेक्शन, 24 मीटर भी जब्त

चंद्रपुर में 44 नागरिकों के काटे नल कनेक्शन, 24 मीटर भी जब्त
  • 14 प्रतिशत कनेक्शन धारकों ने बिलों का भुगतान किया
  • 86 प्रतिशत कनेक्शन धारकों ने अपने बिलाें का भुगतान नहीं किया

Chandrapur News पानी के मीटर निकालकर पानी का उपयोग करने वाले 44 नल धारकों के कनेक्शन महानगर पालिका ने काट दिये हैं। उसी प्रकार 24 मीटर जब्त किये हंै। इसके चलते मीटर निकालकर पानी का उपयोग करने वाले नल धारकों में खलबली मच गई है। कही अगला नंबर उनका तो नहीं होगा!

शहर में दिये गये नल कनेक्शनों को पानी का मीटर लगाया गया है। जनवरी महीने से मीटर के अनुसार कनेक्शन धारकों से बिल वसूल करने की तैयारी मनपा ने की है। किंतु घर बैठे पानी मिलने की वजह से अनेक नागरिक पानी का बिल अदा करने में टालमटोल कर रहे है। इसकी वजह से भारी मात्रा में बिलों का भुगतान बकाया है। जितने कनेक्शन दिये गये है उसमें से मात्र 14 प्रतिशत कनेक्शन धारकों ने बिलों का भुगतान किया है और 86 प्रतिशत कनेक्शन धारकों ने अपने बिलाें का भुगतान नहीं किया है इसकी वजह से जलापूर्ति योजना भारी नुकसान में चल रही और उसे आगे चलाना मुश्किल हो रहा है। किंतु इसकी वजह से नियमित रुप से बिल अदा करने वालों का नुकसान हो रहा है। कुछ नल कनेक्शन धारक पानी का बिल कम करने के उद्देश्य से पाइप लाइन में लगाये पानी मीटर को हटाकर पानी भर रहे है। नतीजा अनेकों बार नागरिकों का बिल शून्य आता है वैसे इस प्रकार पानी का उपयोग करना गैरकानूनी है। इसे रोकने के उद्देश्य से 15 दिनों के भीतर जलापूर्ति कार्यालय से संपर्क करने का संदेश मोबाइल के माध्यम से दिया गया है।

उसी प्रकार नल कनेक्शन पुन: सुचारु करने के लिए भी मोबाइल पर संपर्क करने वालमैन के माध्यम से दी गई है। इसके बावजूद कुछ नल धारकों ने नल कनेक्शन को पुन: सुचारु नहीं किया है ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।

निर्देशों का पालन न करने वाले नल कनेक्शन धारकों के नलों का कनेक्शन काटने के लिए महानगर पालिका ने टीम तैयार की है। आज तक 6 टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। टीम द्वारा मीटर निकालकर पानी का उपयोग करने वाले 125 ग्राहकों को पकड़ा गया है जिसमें से 44 के नल कनेक्शन काट दिये गये और 24 के मीटर जब्त किये हंै। जिन उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काट दिये गये हैं ऐसे नल उपभोक्ताओं से पुन: नल कनेक्शन के लिए 1 हजार रुपये रिकनेक्शन शुल्क जमा करने के बाद उनके नल कनेक्शन जोड़े जाएंगे। इसलिए नल उपभोक्ताओं से संपर्क करने की अपील मनपा ने की है।


Created On :   17 Dec 2024 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story