- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर मनपा ने जब्त किया 150...
Chandrapur News: चंद्रपुर मनपा ने जब्त किया 150 किलाे प्लास्टिक
- प्रतिबंधित एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई
- निर्देशानुसार 8 टीमों का गठन किया गया
Chandrapur News पाबंदी के बावजूद शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का धडल्ले से उपयाेग हो रहा है इसलिए महानगर पालिका के दल ने गंजवार्ड के बाबा मिया ट्रांसपोर्ट पर कार्रवाईकर खर्रे के लिए उपयोग होने वाली लगभग 150 किलो प्लास्टिक जब्त की है। प्रतिबंधित एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई के लिए आयुक्त एवं प्रशासक विपिन पालीवाल के निर्देशानुसार 8 टीमों का गठन किया गया है।
इन सभी टीमों द्वारा शहर में नियमित कार्रवाई की जाती है। इसी समय इस गोदाम के बारे में महानगर पालिका को गुप्त सूचना मिली। प्लास्टिक स्टॉक और बैग की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है और दी गई सूचना सही पाए जाने पर 5 हजार का इनाम दिया जाता है। इसके चलते सूचना देने वालों की संख्या बढ़ रही है।
राज्य में 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के उत्पादन, आयात, भंडारण, परिवहन, वितरण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है और महाराष्ट्र प्लास्टिक और थर्मोकोल अधिसूचना 2018 के अनुसार 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा तीसरी बार अपराध करने पर 25,000 रुपये का जुर्माना और 3 महीने की कैद हो सकती है। यह कार्रवाई आयुक्त विपीन पालीवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त आयुक्त चंदन पाटील, उपायुक्त रवींद्र भेलावे व उपायुक्त मंगेश खवले, सहायक आयुक्त शुभांगी सूर्यवंशी, डॉ. अमोल शेलके, राहुल पंचबुद्धे, सफाई इंस्पेक्टर भूपेश गोठे, अनिल खोटे आदि ने की है।
Created On :   17 Dec 2024 2:52 PM IST