- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर के वेकोलि की खदानों के...
Chandrapur News: चंद्रपुर के वेकोलि की खदानों के आसपास वनराज की दहशत
- वेकोलि खदान कर्मचारियों में भय का माहौल
- बाघ को पिंजरा बंद करने का कार्य शुरू
Chandrapur News जिले में स्थित बाघों का घर ताड़ोबा जंगल के बाघ अब शहर में पहुंचने से लोगों में दहशत है। चंद्रपुर के वेकोलि एरिया की नांदगांव यूजी खदान परिसर में तथा वणी क्षेत्र के पैंनगंगा कोयला खदान परिसर में पिछले तीन-चार दिनों से बाघ दिखाई देने से नागरिकों में दहशत है।
2 जनवरी की रात करीब 9.30 के दौरान लोगों को बाघ के दर्शन होने की चर्चा शहर में शुरू थी। नांदगांव खदान के बुम बेरियर के पास तैनात सुरक्षा रक्षक को बाघ दिखाई दिया। साथ ही यह बाघ वेकोलि के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। इसकी जानकारी सुरक्षा ने वेकोलि के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। वेकोलि परिसर में बाघ होने की सूचना वनविभाग को मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ को पिंजरा बंद करने का कार्य शुरू कर दिया।
बाघ के दर्शन से वेकोलि खदान कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है। जिससे वनविभाग द्वारा तत्काल बाघ का बंदोबस्त करने की मांग हो रही है। इसी तरह वणी क्षेत्र के पैंनगंगा कोयला खदान परिसर में पिछले तीन-चार दिनों से बाघ घूमता हुआ देखा जा रहा है। जिससे पैनगंगा खदान तथा परिसर के विरूर, गाडेगाव, सोनुर्ली, सांगोला, आवरपुर के कामगार, किसान व नागरिकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पैंनगंगा कोयला खदान में घुग्घुस शहर के कामगार बड़ी संख्या में काम पर जाते है। यहां के लोग रात के समय काम पर जाते है। जिससे उनके जान को खतरा निर्माण हो सकता। जिससे मुख्य वन संरक्षक चंद्रपुर को कांग्रेस अध्यक्ष राजुरेड्डी ने निवेदन देकर बाघ का बंदोबस्त करने की मांग की।
भिवापुर क्षेत्र में घूम रहा भालू : चंद्रपुर शहर के भिवापुर परिसर में फिर भालू का विचरण देखने मिल रहा है। कल रात 1 बजे के दौरान वोल्ड माचिस फैक्ट्री की गली से कुत्ते पीछे लगने के बाद भालू भागते हुए एक घर में लगे सीसीटीवी कैमेरे में कैद हुआ है। उसके सामने ही एक दोपहिया सवार आते दिखा। किंतु सौभाग्य से उसपर भालू ने हमला नहीं किया। इस घटना से परिसर में भारी दहशत व्याप्त है।
भालू का बंदोबस्त करने के साथ परिसर में कंपाऊंड वॉल की मांग लोगों ने वनविभाग से की है। बता दे कि, इसके पहले भी भालू इस परिसर भालु देखा गया है। पिछले साल रात के समय भिवापुर सुपर मार्केट के पास भालू ने कुछ लोगों पर हमले का प्रयास किया। सौभाग्य से पास में खड़े लोग चिकन सेंटर में घुसकर तत्काल सेटर डाल दिया था। ज्ञात हो कि कुछ दूरीपर ही जंगल है। शहर तक झुडपी जंगल के कारण भालू, तेंदुआ जैसे वन्यजीव का विचरण रहता है। पिछले साल ही बिनबा गेट परिसर में तेंदुआ घुस आया था। जिसे काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया था।
Created On :   4 Jan 2025 5:32 PM IST