- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर के पास खेत से विसापुर से...
Chandrapur News: चंद्रपुर के पास खेत से विसापुर से पोकलेन और दो हाइवा ट्रक जब्त
- एक खेत में पोकलेन मशीन की सहायता से उत्खनन किया जा रहा था
- दो हाइवा ट्रकों में लोड कर परिवहन कर रहे थे
- दस्तावेज मांगने पर कर रहे थे टालमटोल
Chandrapur News तहसील के विसापुर क्षेत्र के एक खेत में पोकलेन मशीन की सहायता से उत्खनन किया जा रहा था। इसकी सूचना तहसीलदार को मिलते ही अधिकारी और कर्मचारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां अवैध उत्खनन कर रही पोकलेन मशीन और दो हाइवा ट्रक जब्त किए। यह कार्रवाई सोमवार को तहसील के प्रशासकीय अधिकारियों ने की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विसापुर खेत में प्लॉट नंबर 433/1 में पोकलेन मशीन के जरिए मिट्टी की अवैध खुदाई कर दो हाइवा ट्रकों में लोड कर परिवहन कर रहे थे। तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने उनसे खनिज खनन के मामले में अनुमति पत्र मांगा, तो उनके पास किसी प्रकार का पत्र नहीं मिला। इस मामले में तहसील प्रशासन ने अवैध खनन में प्रयुक्त पोकलेन मशीन और हाइवा ट्रक क्रं. एमएच 12 वीटी 5911 और एमएच 12 आरएन 5808 जब्त कर तहसील कार्यालय में जमा किया है।
यह उत्खनन सोनाई इन्फ्रस्ट्रक्चर प्रा.लि. सांगली के माध्यम से किये जाने की जानकारी है। किंतु जिस किसान के खेत से मिट्टी का अवैध उत्खनन किया जा रहा था, वह किसान मौके पर उपस्थित न होने से संदेह व्यक्त किया जा रहा है। मिट्टी का उत्खनन करने वाली कंपनी के प्रबंधक प्रमोद भोसले ने मिट्टी उत्खनन की अनुमति तहसील प्रशासन से मांगी है। यह कार्रवाई तहसीलदार अभय गायकवाड, मंडल अधिकारी किशोर नवले, पटवारी ए.एन. नौकरकर की टीम ने की है।
मिट्टी उत्खनन और परिवहन का किसानों ने किया विरोध : विसापुर गांव की सीमा अंतर्गत भिवकुंड परिसर के एक किसान के खेत से मिट्टी की खुदाई की जा रही है। इसकी वजह से उससे सटे किसानों की फसल का नुकसान हो रहा है। कपास, सोयाबीन और अन्य फसलों पर मिट्टी के धूल की परत बैठने का डर किसानों को सता रहा है। इसलिए किसानों ने मिट्टी परिवहन का विरोध किया है। इन किसानों को नुकसान भरपाई मिले, इसके बाद ही तहसील प्रशासन से उत्खनन की अनुमति देने की मांग किसानों ने की है। कुल मिलाकर खेत से मिट्टी का उत्खनन विवादों में है, अब तहसील प्रशासन क्या मार्ग निकालता है? इस ओर सभी किसानों का ध्यान लगा है।
Created On :   20 Nov 2024 1:23 PM IST