- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर का प्रदूषण दर्शाने वाला...
Chandrapur News: चंद्रपुर का प्रदूषण दर्शाने वाला एयर क्वालिटी डिस्प्ले हुआ बीमार
- एमपीसीबी की अनदेखी का नतीजा
- पता नहीं चल रहा कितनी पड़ रही प्रदूषण की मार
- महाराष्ट्र राज्य में सबसे अधिक प्रदूषित है चंद्रपुर जिला
Chandrapur News भीषण प्रदूषण के लिए पहचाने जानेवाले औद्योगिक चंद्रपुर के एमआईडीसी परिसर में हवा गुणवत्ता का रियल टाइम बताने लगाया गया कंटीन्यूअस एंबिएंट एयर क्वालिटी डिस्पले इन दिनों बंद दिख रहा है जिससे परिसर की हवा की गुणवत्ता की जानकारी पर्यावरण से जुड़े लोगों को नहीं मिल रही है। महाराष्ट्र राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा लगाए इस फलक की ओर खुद एमपीसीबी की भी अनदेखी हो रही है जिससे हवा के गुणवत्ता की जानकारी कैसे मिलेगी? ऐसा सवाल नागरिकों ने पूछा है।
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र राज्य में सबसे अधिक प्रदूषित चंद्रपुर जिला है। इस जिले में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर के नाम से प्रसिद्ध घुग्घुस में प्रदूषण का स्तर में दिनों-दिन वृद्धि हो रही है। लेकिन इस बढ़ते प्रदूषण पर किसी को कोई सरोकार नहीं होने का प्रतीत हो रहा है जिसका खामियाजा संपूर्ण जिला वासियों को भुगताना पड़ रहा है। इसी प्रदूषण की पोल खोलने तथा वायु गुणवत्ता मापन मशीन बंद है जिससे शहर का प्रदूषण का स्तर कैसे दर्ज होगा, ऐसा सवाल अब पर्यावरण प्रेमी उठा रहे हैं। प्रदूषण की मार झेलने वाले नागरिकों को कर्करोग, दमा, हार्टअटैक, चर्मरोग ,आंखों की समस्या, कम उम्र में ही गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है परंतु प्रदूषण के विषय पर मानो संबंधित विभाग कुंभकर्ण नींद में है। यहां के खतरनाक प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों के प्रति किसी जनप्रतिनिधि प्रशासन को संवेदना नहीं है। इसी कारण अब तक यहां के प्रदूषण पर प्रतिबंध,कार्रवाई तथा इसे कम करने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
केवल प्रदूषण रोकथाम के लिए कागजों पर घोड़े दौडाए जा रहे हैं। हररोज प्रदूषण का प्रमाण तय करने वायु गुणवत्ता दर्ज की जाती है। दिनों दिन नागरिकों में अब बढ़ते प्रदूषण के हो रहे खतरनाक परिणाम की चिंता सताने लगी है जिससे प्रदूषण पर नियंत्रण करने की मांग हो रही है। इसी के साथ जिले का सर्वाधिक प्रदूषित शहर घुग्घुस में वायु गुणवत्ता दर्ज मापन मशीन लगाने की मांग की जा रही है। बताया जाता है कि, वर्तमान स्थिति में चंद्रपुर में एयर क्वालिटी डिस्पले दो है। एक बोर्ड एमपीसीबी कार्यालय के पास तो दूसरा एमआईडीसी परिसर में लगा है।
Created On :   27 Nov 2024 2:54 PM IST