- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- बोरियों के नीचे छिपाकर लायी जा रही...
Chandrapur News: बोरियों के नीचे छिपाकर लायी जा रही नकली शराब की 485 पेटियां पकड़ी
- एसएसटी चेकपाेस्ट पर कार्रवाई
- नकली शराब का उपयोग भी बड़े पैमाने पर हो रहा
- कोरपना पुलिस थाने में मामला दर्ज
Chandrapur News आगामी विधानसभा चुनाव के पार्श्वभूमि पर मतदाताओं को लुभाने के लिए जमकर शराब परोसी जा रही है। इसमें नकली शराब का उपयोग भी बड़े पैमाने पर हो रहा है। ऐसे में विधानसभा चुनाव की पार्श्वभूमि पर अंतरराज्यीय परसोड़ा एसएसटी चेकपोस्ट पर अवैध देसी शराब की 485 पेटियाें को लानेवाले आयशर वाहन को पुलिस ने जब्त किया।
11 नवंबर को एलसीबी को कोरपना पुलिस थान के दायरे में पेट्रोलिंग करते समय गुप्त सूचना मिली कि आयशर क्र.एम.एच.40-एके 1141 से शराब की यातायात हो रही है। उसे महिंद्रा एक्सयूवी 700 कंपनी की गाड़ी क्र.एम.एच.32-एएक्स 1126 पायलेटिंग कर रही है। जहां अलग-अलग टीमों ने जाल बिछाकर जांच शुरू की। कोरपना-आदिलाबाद हायवे पर आयशर वाहन दिखा। उसका पीछा करने पर परसोड़ा एसएसटी चेकपोस्ट पर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग, आरटीओ विभाग, पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी व स्टॉक की मदद से नाकाबंदी कर पकड़ा गया।
वाहन चालक हिंगणघाट निवासी आकाश भोसकर व सहचालक अजय मुले को हिरासत में लिया गया। बोरियों के बंडल के नीचे छुपाकर रखी 485 देसी शराब की पेटियों समेत कुल 32 लाख 7 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया। जांच करने पर यह शराब नकली होने की बात सामने आयी। कोरपना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
Created On :   12 Nov 2024 1:15 PM IST