- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- बढ़ता जा रहा प्रदूषण, सीएसटीपीएस के...
Chandrapur News: बढ़ता जा रहा प्रदूषण, सीएसटीपीएस के खिलाफ कार्रवाई करने की उठ रही मांग
- आईएमए ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- चंद्रपुर थर्मल पॉवर स्टेशन के यूनिट से बड़े पैमाने पर प्रदूषण हो रहा
- चिमनी से निकलनेवाले धुएं के साथ राख के कण भी फैल रहे
Chandrapur News चंद्रपुर पिछले कुछ दिनों से चंद्रपुर थर्मल पॉवर स्टेशन के यूनिट से बड़े पैमाने पर प्रदूषण हो रहा है। पिछले माह से यूनिट के चिमणी से निकलनेवाले धुएं के साथ राख के कण भी सर्वत्र फैलने से नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस प्रदूषण के कारण छोटे बच्चों समेत सभी लोगों को विविध बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
बढ़ते प्रदूषण के कारण चंद्रपुर थर्मल पॉवर स्टेशन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी से की गई है। भीषण प्रदूषण के लिए पहचाने जानेवाले चंद्रपुर में अक्टूबर माह से बिजली केंद्र से बड़े पैमाने पर प्रदूषण हो रहा है। यहां के यूिनट से बारीक कण बाहर निकलने से वातावरण प्रदूषित हुआ है। साथ ही परिसर के घर व वाहनों पर राख के सफेद कण दिखाई पड़ रहे हंै। परिसर के खेतों भी यही स्थिति है।
प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। आंख, श्वसन की शिकायतें बढ़ रही है। बिजली केंद्र के प्रदूषण पर यथाशीघ्र नियंत्रण करने की आवश्यकता है। यदि हररोज यह स्थिति रहती तो आनेवाले दिनों में चंद्ररवासियों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। जिससे प्रशासन ने इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर कार्रवाई करने की मांग इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा की गई। उक्त मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी विनय गौड़ा तथा महानगर पालिका आयुक्त विपिन पालीवाल को सौंपा गया। इस अवसर पर आईएमए सचिव डॉ. प्रवीण पंत, अध्यक्ष डॉ संजय घाटे, डॉ. रवि अल्लूरवार, डॉ. कल्पना गुलवाड़े, डॉ अमित देवाईकर, डॉ इर्शाद शिवजी, डॉ. गोपाल मुंदड़ा, डॉ. योगेश सालफड़े, डॉ. दीप्ति श्रीरामे उपस्थित थे।
Created On :   9 Nov 2024 4:58 PM IST