Chandrapur News: अवैध रूप से बिजली के खम्भे पर टंगे विपक्ष नेता वडेट्टीवार के चुनावी बैनर हटाए

अवैध रूप से बिजली के खम्भे पर टंगे विपक्ष नेता वडेट्टीवार के चुनावी बैनर हटाए
  • ब्रह्मपुरी नगर परिषद की टीम ने की कार्रवाई
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
  • बिजली खम्भों पर बैनर, पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं

Chandrapur News राज्य के विपक्ष नेता और ब्रह्मपुरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार विजय वडेट्टीवार के चुनावी प्रचार बैनर कुछ जगह अवैध रूप से बिजली खम्भों पर टांगे गए थे जिसे ब्रह्मपुरी नगर परिषद की टीम द्वारा हटा दिए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि प्रचार के दौरान आकापुर गांव की बिजली गुल होने से राज्य के विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार की बेटी युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिवानी वडेट्टीवार ने महावितरण के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ गालीगलौज की थी। इस बयान का बिजली कर्मियों ने बुधवार को ही निषेध किया। इसके बाद गुरुवार को अचानक महावितरण के बिजली खम्भों पर अवैध रूप से टांगे गए विजय वडेट्टीवार के चुनावी प्रचार बैनर हटा िदए गए।

विपक्ष नेता की बेटी द्वारा गालीगलौज करने के बाद महावितरण हरकत में आने की चर्चा दिनभर सोशल मीडिया पर शुरू थी। साथ ही अपशब्द कहकर अपमान करनेवाले नेताओं को बिजली कर्मियों ने जैसे को तैसे जवाब देने की बात कही जा रही है। हालांकि महावितरण के ब्रह्मपुरी कार्यालय का कहना था कि, बिजली खम्भों पर टांगे जानेवाले बैनर अवैध ही होते हंै। सुरक्षा की दृष्टि से बिजली खम्भों पर बैनर, पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं दी जाती। लेकिन जो कार्रवाई हुई है वह ब्रह्मपुरी नगर परिषद द्वारा की गई है।

Created On :   15 Nov 2024 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story