मनपा ने 41 महिला लाभार्थियों को दिया 7 लाख रुपए का अनुदान

मनपा ने 41 महिला लाभार्थियों को दिया 7 लाख रुपए का अनुदान
दीनदयाल अंत्योदय एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना से मिला लाभ

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। महिलाओं को स्वरोजगार प्राप्त करने और इस प्रकार अपने परिवार को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए सरकार की ओर से दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन चलाया जा रहा है। इसके तहत चंद्रपुर मनपा ने अब तक 41 महिला लाभार्थियों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए कुल 7 लाख रुपए का अनुदान दिया है।

इस योजना के तहत जो महिलाएं अपना नया व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं या मौजूदा व्यवसाय को बढ़ाना चाहती हैं, उन्हें बैंक के माध्यम से 2 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया जाता है। इस ऋण पर मनपा महिला एवं बाल कल्याण विभाग के माध्यम से 25 प्रतिशत या 25,000 रुपए तक कि सब्सिडी दो किश्तों में दी जाती है। चंद्रपुर मनपा के माध्यम से अब तक 41 महिला लाभार्थियों को इस योजना से लाभ हुआ है और उन्हें कुल 7 लाख रुपए का अनुदान दिया गया। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक महिलाएं व्यवसाय शुरू करके आत्मनिर्भर बने।

अपने परिवार की आर्थिक प्रगति में योगदान दें। महिला लाभार्थी जो नया व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं या मौजूदा व्यवसाय को बढ़ाना चाहती हैं, उनसे अनुरोध है कि वे कर्ज लेने के लिए मनपा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कार्यालय (बीपीएल कार्यालय), सरकारी अस्पताल के पीछे, कस्तूरबा रोड जुबली स्कूल के सामने कार्यालय समय के दौरान संपर्क करें।

Created On :   6 July 2023 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story