- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- मूल के उपजिला अस्पताल में बढ़ेंगे 50...
मूल के उपजिला अस्पताल में बढ़ेंगे 50 बेड
डिजिटल डेस्क, मूल(चंद्रपुर) । शहर के उपजिला अस्पताल के लिए 50 बेड का श्रेणी वर्धन करके सरकार ने 100 बेड की मान्यता दी है। जिले में स्वास्थ्य सेवा मुहैया करने का लक्ष्य रखते हुए, जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के प्रयास से मूल की जनता के लिए यह सुविधा मिल पाई है।बता दें कि, यहां के अस्पताल में 50 बेड की सुविधा थी, लेकिन दिन-ब-दिन मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण 100 बेड की जरूरत महसूस हो रही थी। उसी बात को ध्यान में लेकर मुनगंटीवार द्वारा किए प्रयास से 3 अगस्त को सरकार ने अस्पताल के लिए 100 बेड श्रेणी वर्धन मान्यता प्रदान की है। इस क्षेत्र के नागरिकों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। बताया गया कि, मूल के अस्पताल में अब 100 बेड की सुविधा होने पर इस अस्पताल में अन्य सुविधाएं भी मुहैया की जाएगी। श्रेणी वर्धन होने से नेत्र विशेषज्ञ, अस्थि विशेषज्ञ, बाल विशेषज्ञ, स्त्री विशेषज्ञ, सर्जन के अलावा सात वैद्यकीय अधिकारियों की नियुक्ति होगी। उसी प्रकार परिचारिका, चतुर्थ श्रेणी कर्मी तथा आवश्यक कर्मियों की भी नियुक्ति की जाएगी। 100 बेड की सुविधा के साथ अस्पताल का नया भवन भी निर्माण होगा। एक्स-रे, सोनोग्राफी के साथ अन्य आधुनिक मशीनरी की भी सुविधा यहां पर रहेगी। सभी सुविधाओं के साथ अस्पताल मंे सेवा मिलने से मरीजों को जिला मुख्यालय जाने की नौबत नहीं आएगी।
Created On :   9 Aug 2023 2:17 PM IST