जब्ती: तस्करी के संदेह में पुलिस ने जब्त किया धान से लदा ट्रक

तस्करी के संदेह में पुलिस ने जब्त किया धान से लदा ट्रक
पहले भी जब्त किए थे दो ट्रक

डिजिटल डेस्क, ब्रम्हपुरी (चंद्रपुर)। गुप्त सूचना के आधार पर ब्रम्हपुरी पुलिस ने धान से भरा एक ट्रक जब्त कर उसे ब्रम्हपुरी पुलिस स्टेशन में जमा किया है। जब्त किए ट्रक की जांच चल रही है। ज्ञात हो कि गडचिरोली से पड़ोसी तेलंगाना राज्य जा रहे दो धान लोडेड ट्रक पुलिस ने जब्त किए थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर ट्रक क्रं. सी.जी 08 ए.एन. 4937 को 24 सितंबर की रात जब्त कर लिया था। इसके पूर्व 22 सितंबर की दोपहर ट्रक क्रमांक एमएच-04 एफपी -0306 व ट्रक क्रमांक एमएच-40 एके 6995 को रोककर जांच करने पर हर ट्रक में लदे 550 कट्टे धान जब्त किया था। जो तस्करी कर भेजा जा रहा था। इसके दो दिनों बाद ही पुलिस ने धान लोडेड ट्रकों को जब्त कर संबंधित ट्रक मालिक से पूछताछ की किंतु वह टालमटोल करने लगे। इसलिए पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। 26 सितंबर को एक पुलिस कर्मचारी के मोबाइल पर संपर्क कर ट्रक के बारे में पूछताछ की गई थी। जानकारी मिली है कि ट्रक में लोड धान निजी व्यापारी का है, जो कुरखेड़ा से लाया गया है।

Created On :   30 Sept 2023 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story