- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर में मुर्गा बाजार से साढ़े 7...
दबिश: चंद्रपुर में मुर्गा बाजार से साढ़े 7 लाख का माल किया जब्त , 16 लोगों पर कार्रवाई
- पुलिस ने 16 मोटर साइकिल किया जब्त
- क्षेत्र में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही
- खुलेआम चलता है मुर्गा बाजार
डिजिटल डेस्क, ब्रह्मपुरी (चंद्रपुर)। तहसील के काटलीचक परिसर में चल रहे अवैध मुर्गा बाजार पर ब्रह्मपुरी पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर तीन मुर्गे, लोहे की काती, 16 मोटर साइकिल सहित 7 लाख 62 हजार का माल जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की। जिसमें मोरेश्वर ठाकरे, मोरेश्वर नखाते, प्रभाकर ताडाम, रामचंद्र आंबोने, भरत नागपुरे, सुभाष तलमले, चंद्रशेखर ठोंबरे, राजकुमार गुंजेकार, नितेश पिलारे, रोशन भानारकर, अनिल अर्गेरवार, सुरज उर्फ बंटी केवलराम, प्रफुल्ल भरडे, सागर सहारे, अरुण मेहर, अरुण ठेंगरे का समावेश है। इन सभी पर धारा 12 ब मजुका अन्वेय के तहत अपराध दर्ज किया गया। उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक एम. सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधू, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनकर ठोसरे, ब्रह्मपुरी पुलिस थाना निरीक्षक अनिल जिट्टावार, पुलिस उपनिरीक्षक जयराम चव्हाण के मार्गदर्शन में अरून पिसे, पवन डाकरे, योगेश शिवणकर, मुकेश गजबे, संदेश देवगडे, अजय कटाईत, अनुप कवटेकर,नरेश कोडापे ने की।
सड़क, नाली, फुटपाथ व खुली जगह पर किया जा रहा कब्जा : ग्राम पंचायत ऊर्जानगर वार्ड नं. 1 के रोड, सर्विस रोड, नाली, ओपन स्पेस, फुटपाथ सहित कई सार्वजनिक जगहों को कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा इसके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करने से लोगों के हौसले बुलंद है। इस अतिक्रमण के कारण बाकी लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। ग्रामपंचायत ऊर्जानगर वार्ड नं.1 के आयुषनगर, केसरीनंदननगर, समतानगर सहित कई मोहल्लों के ओपेन स्पेस, डायवर्टेड रोड, ताड़ोबा रोड के फुटपाथ से 40 फीट सर्विस रोड व नाली की जगह पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है।इससे अन्य अतिक्रमणताओं का हौसला बढ़ता जा रहा है। 800 से 2000 प्रति वर्गफुट कीमत वाली जमीन को ऐसे कुछ लोगों ने हथिया लिया है। गांववासियों ने कई बार ग्रामपंचायत ऊर्जानगर को लिखित शिकायत की। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं रोका जा रहा है।
तलवार के साथ तड़ीपार गिरफ्तार : घुग्घुस पुलिस स्टेशन अंतर्गत अमराई वार्ड निवासी प्रताप रमेश सिंह (26) को तलवार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि बीते कुछ वर्ष मे अमराई वार्ड निवासी प्रताप रमेश सिंह पर घुग्घुस थाने में अनेक अपराध दर्ज होने से कुछ महीनों के लिए उसे जिले से तडीपार किया गया है। परंतु बुधवार 5 मई के दिन अमराई वार्ड में किसी अज्ञात व्यक्ति से पुलिस को जानकारी मिली की तडीपार आरोपी प्रताप रमेश सिंह क्षेत्र में लोगों के बीच तलवार लेकर दहशत मचा रहा है। इस आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धारा 142,135 मापोका सहधारा 4,25 के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच थानेदार श्याम सोनटक्के, सहायक पुलिस निरीक्षक संजय तायवाडे, हवलदार सुधाकर वरघने, महेंद्र भुजाडे, नितीन मराठे, महेंद्र वन्नकवार ने की है।
Created On :   7 Jun 2024 5:48 PM IST