- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- सरकारी कार्यालय में मिली शराब,...
सरकारी कार्यालय में मिली शराब, अधिकारी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नेरी (चंद्रपुर) । लोगों से असभ्य बर्ताव करना डाकघर के अधिकारी को महंगा पड़ गया। लोगों ने घेराव कर विरोध किया। बता दें कि पिछले छह माह से नेरी डाकघर में लिंक नहीं होने से नागरिकों को बीना काम वापस लौटना पड़ रहा था। इसके अलावा अधिकारी का ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार रहता था। 17 अगस्त को जब नागरिक डाकघर आए तो अधिकारी बरडे ने ग्राहकों से असभ्य बर्ताव किया तो नागरिकों ने कार्यालय को ताला लगाने की धमकी दी। अधिकारी पर कोई असर नहीं होेता देख पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद डाकघर में जांच के दौरान शराब की बोतलें मिली। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हुए और डाकघर का घेराव किया।
कार्यालय में दो शराब की खाली बोतल तथा एक भरी बोतल मिली। जिससे नेरी के नागरिकों ने रोष व्यक्त किया। दौरान भीड़ ने अधिकारी को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने अधिकारी को गिरफ्तार कर भीड़ को शांत किया। नेरी स्थित डाकघर में कई नागरिकों, व्यापारी, किसानों, विद्यार्थियों के खाते हैं और नियमित लेन-देन हो रहा था, लेकिन पिछले छह माह से कई खाताधारक लिंक फेल होने के कारण परेशान थे। इस संदर्भ मंे डाक अधिकारी बरड़े से पूछने पर वह हमेशा असभ्य बर्ताव करते थे। मनमर्जी कामकाज करते थे, दौरान एक दिन यह अधिकारी कार्यालय में शराब पीते हुए एक ग्राहक को दिखाई दिया। ऐसे मंे जानबुझकर यह अधिकारी लिंक फेल का बहाना कर ग्राहकों को परेशान करता था। ऐसे में पुलिस को इसकी शिकायत की गई। पुलिस ने इस मामले में अधिकारी बरडे को गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक मनोज गभने के नेतृत्व में की गई। आगे की जांच चिमूर पुलिस कर रही है। दौरान अधिकारी को तत्काल निलंबीत करने की मांग नागरिकों ने की है।
-
Created On :   18 Aug 2023 2:55 PM IST