कार्रवाई: मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा 1.11 करोड़ का पान मसाला जब्त

मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा 1.11 करोड़ का पान मसाला जब्त
अंतरराज्यीय तस्करी का हो सकता है भंडाफोड़

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। दो ट्रकों में भरकर कर्नाटक से मध्यप्रदेश ले जाया जा रहे प्रतिबंधित पान मसाला अन्न व औषधि विभाग नागपुर और अमरावती की टीम ने जब्त कर लिया। दोनों ट्रक से कुल 1.11 करोड़ का माल बरामद किया है। अब टीम 4 आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि जिले की किसी भी टीम को इस तस्करी के बारे में कोई भनक तक नहीं थी।पान मसाला वाले सुगंधित तंबाकू का उपयोग आज की युवा पीढ़ी भारी पैमाने पर कर रही हंै। भले इससे कैंसर जैसी घातक बीमारी होती है किंतु इसे बेचने वाले व्यापारी दूसरों की जान खतरे में डालकर मालामाल हो रहे हंै। अमरावती और नागपुर टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बल्लारपुर, चंद्रपुर होकर पान मसाला की अंतरराज्यीय तस्करी की जा रही है। इस आधार पर टीम ने बल्लारपुर-चंद्रपुर मार्ग के विसापुर टोल नाके के पास डेरा डाला। कुछ देर बाद आए ट्रक क्रं. टीएस 07 यूई 7206 और एमएच 25 यू 1211 को रोका। टीम ने पूछताछ शुरू की तो पहले चालक ने टालमटोल का प्रयास किया। टीम को मिली पुख्ता जानकारी और प्लास्टिक से ढंके माल से आ रही गंध को देखते हुए टीम ने कवर हटाने का कहा तो सारी सच्चाई सामने आ गई। जांच के दौरान ट्रकों में कुल 1 करोड़ 11 लाख रुपए का प्रतिबंधित सागर पान मसाला बरामद हुआ है। ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ऐसे कुल 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है। जांच में पता चला है कि यह माल कर्नाटक राज्य के बिदर से मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था। टीम की रिपोर्ट के आधार पर बल्लारपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच अन्न व औषधि विभाग की टीम कर रही है।

Created On :   21 Sept 2023 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story