आक्रोश: आशा वर्क : मांग पूरी न होने पर 18 से राज्य में बेमियादी आंदोलन

आशा वर्क : मांग पूरी न होने पर 18 से राज्य में बेमियादी आंदोलन
ठेका कर्मचारियों की भांति वेतनश्रेणी, वार्षिक वेतनवृद्धि और अनुभव बोनस देने की मांग

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। ठेका कर्मचारियों की भांति वेतनश्रेणी, वार्षिक वेतनवृद्धि और अनुभव बोनस गट प्रवर्तकों को 17 अक्टूबर तक न लागू किए जाने पर 18 से राज्य में बेमियादी आंदोलन की चेतावनी जिप कार्यालय पर आंदोलन के माध्यम से पहुंची आशा वर्कर, गट प्रर्वतकों ने मोर्चे के माध्यम से दी है। मोर्चा जटपुरा गेट होते हुए जिप कार्यालय पहुंचा। मार्गदर्शन करते हुए महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग आशा व गटप्रवर्तक जिलाध्यक्ष, राज्य उपाध्यक्ष विनोद झोडगे ने कहा राज्य सरकार 3500 गट प्रवर्तकों पर प्रतिदिन अन्याय कर रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के माध्यम से गट प्रवर्तकों को 11 महीने का आर्डर दिया जाता है। बाद में दो दिनों का ब्रेक देकर मेडिकल अधिकारी की सिफारिश पर पुर्ननियुक्ति की जाती है। इसी प्रकार ठेका कर्मियों की नियुक्ति की जाती है किंतु सरकार गट प्रवर्तकों को ठेका कर्मी मानने को तैयार नहीं है। इस प्रकार वर्षों से अन्याय हो रहा है इसलिए उक्त मांगों को लागू न करने पर 16 अक्टूबर से राज्य भर में बेमियादी काम बंद आंदोलन की चेतावनी दी है।

Created On :   10 Oct 2023 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story