- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- 200 यूनिट को लेकर जोरगेवार को घेरने...
आरोप: 200 यूनिट को लेकर जोरगेवार को घेरने के चक्कर में खुद मुश्किल से घिरे पडवेकर
- श्रद्धांजलि बैनर पर फर्जी क्यूआर कोड लगाया
- मामले की आयुक्त से की शिकायत
- गरमाने लगी चंद्रपुर की राजनीति
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चंद्रपुर की राजनीति गरमाने लगी है। जनता में फेमस होने के इच्छुक नए-नए हथकंडे अपना रहे। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है। ऐसे में 200 यूनिट नि:शुल्क बिजली के आश्वासन को लेकर सरकार समर्थित निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवार को घेरने के चक्कर में कांग्रेस के पूर्व पार्षद प्रवीण पडवेकर मुश्किल में आ गए हंै। दरअसल पिछले चुनाव में विधायक ने दिए आश्वासन के संबंध में पडवेकर ने शहर में जगह-जगह श्रद्धांजलि बैनर लगाए परंतु उस बैनर में मनपा द्वारा परमिशन दौरान मिलनेवाला फर्जी क्यूआर कोड लगाया। इस संबंध में विधायक की यंग चांदा बिग्रेड के पदाधिकारियों ने मनपा आयुक्त से शिकायत कर प्रवीण पडवेकर व शिव पार्वती प्रिंटर्स के खिलाफ फर्जी क्यूआर कोड लगाकर अनाधिकृत रूप से बैनर लगाने के मामले में फौजदारी अपराध दर्ज करने की मांग की है।
गौरतलब है कि, वर्ष 2019 के चुनाव में किशोर जोरगेवार ने जनता को 200 यूनिट नि:शुल्क बिजली देने का वादा किया और जनता ने उन्हें चुनकर दिया किंतु अब 5 वर्ष बीतते आ गए हैं, लेकिन आश्वासन की पूर्ति नहीं हुई। अब चुनाव नजदीक आ गए हैं। विधायक को घेरने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि व पूर्व पार्षद प्रवीण पडवेकर ने शहर में जगह-जगह बैनर लगाए जिसमें लिखा कि, 200 यूनिट बिजली नि:शुल्क इस झूठ को 5 वर्ष पूर्ण होने पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। साथ ही विधायक को जवाब मांगते हुए 50 खोके, एकदम ओके ऐसा लिखा है।
इस बैनर के चर्चाओं के बीच यंग चांदा बिग्रेड के राशेद हुसैन व अमोल शेंडे ने मनपा आयुक्त से लिखित शिकायत देकर कहा कि, शहर में जगह-जगह पडवेकर ने विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक बैनर लगाए। यह बैनर शिव पार्वती प्रिंटर्स ने छापे हैं। उन्होंने चंद्रपुर मनपा की अनुमति न लेते हुए गैरकानूनी रूप से फर्जी क्यूआर कोड के साथ लगाया। इससे मनपा प्रशासन से धोखाधड़ी हुई है। इस मामले में फौजदारी अपराध दाखिल करने की मांग की। इस बारे में पडवेकर अनजान बनकर जिम्मेदारी बैनर वाले पर धकेल दी। साथ ही कहा कि, 200 यूनिट का क्या हुआ है, इसका जवाब विधायक से मांगने का मेरा अधिकार है।
Created On :   18 July 2024 4:22 PM IST