खतरा: चंद्रज्योति के बीज खाने से 7 बच्चों को विषबाधा

चंद्रज्योति के बीज खाने से 7 बच्चों को विषबाधा
अस्पताल में चल रहा उपचार

डिजिटल डेस्क, गड़चांदूर(चंद्रपुर) । चंद्रज्योति के बीज खाने से 7 बच्चों को विषबाधा होने की घटना जिवती तहसील के लांबोरी में सामने आई। विषबाधा होने वाले बच्चों के नाम विष्णु सिडाम (4), अद्वैत मडावी (3), नंदिनी कोडापे (5), कृष्णा सिडाम (2), नागोराव कोडापे (10), समिबाई कोडापे (4), मनीषा कोडापे (4) है। विषबाधा होने पर सभी बच्चों को पहले जिवती के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिसके बाद उन्हें गड़चांदूर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करने की जानकारी तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. स्वप्निल टेम्भे ने दी है। सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Created On :   21 Sept 2023 10:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story