- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- दवा का छिड़काव कर चार एकड़ की फसल कर...
दवा का छिड़काव कर चार एकड़ की फसल कर दी बर्बाद
डिजिटल डेस्क, राजुरा (चंद्रपुर)। पेल्लारा निवासी भाऊराव खुजे ने खेत में चार एकड़ क्षेत्र में सोयाबीन व कपास की बुआई की थी। फसल अच्छी तरह फल-फूल रही थी। ऐसे में अजित बबन दरेकर व प्रज्वल बबन दरेकर ने रात को खेत में जाकर फसलों पर तन नाशक दवा का छिड़काव कर सारी फसल जला दी। ऐसा आरोप भाऊजी खुजे ने लगाते हुए इस संदर्भ में राजुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है। भाऊजी खुजे ने अपने चार एकड़ खेत में तीन एकड़ में सोयाबीन व एक एकड़ में कपास की फसल लगाई थी। फसल अच्छी तरह से तैयार हो रही थी। ऐसे में उनके गांव से 10 किमी दूरी पर चाली गांव में निवासी बहन के दो बेटे पांडुरंग दरेकर व किसन दरेकर के जमीन के हिस्से के लिए विवाद किया। यह मामला राजुरा दिवानी न्यायालय में शुरू है।
भाऊराव खुजे के पास जमीन का कब्जा होने से वे हरवर्ष फसल का उत्पादन कर रहे हैं। सुबह खेत में जाने पर सोयाबीन व कपास की फसल जली हुई दिखाई दी। उन्होंने पड़ोसी खेत मालिकों से पूछताछ की तो उन्होंने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही। फसलों पर रात के समय दवा का छिड़काव कर जलाने का संदेह होने पर किसान भाऊराव खुजे ने अपनी बहन के पोते अजित बबन दरेकर व प्रज्वल बबन दरेकर के खिलाफ राजुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित किसान के खेत की खड़ी फसलों का नुकसान होने से अब किसान पर भुखे मरने की नौबत आयी है। उनके पास खेत के सिवाय कोई दूसरा पर्याय नहीं, खेत की फसलों पर उनका जीवन निर्भर था। ऐसे मेंं अब परिवार का निर्वाह कैसे करना इस दुविधा में किसान है। इस घटना में पीड़ित किसान का लगभग दो से तीन लाख रुपए का नुकसान होने की बात कहीं जा रही है। जिससे इस मामले की कड़ी जांच कर आरोपियों को सजा देने के साथ नुकसान भरपाई देने की मांग पीड़ित किसान भाऊराव खुजे ने की है।
Created On :   23 Aug 2023 4:19 PM IST