महिला ने थाने में की जहर पीने की नौटंकी

महिला ने थाने में की जहर पीने की नौटंकी
  • इलाज से किया इनकार तो पुलिस समझ गई पूरा मामला
  • खेत के सीमांकन को लेकर चल रहे विवाद में किया दबाव बनाने का प्रयास

डिजिटल डेस्क, वरोरा(चंद्रपुर) । वरोरा थाने में 7 अगस्त को एक महिला के जहर गटकने की घटना के बाद अगले दिन 8 अगस्त को दूसरी एक महिला ने जहर पीने का नाटक किया। महिला ने जबअस्पताल में जांच कराने से इनकार कर दिया तो पुलिस को सारी नौटंकी समझ में आ गई और जहर पीने का दिखावा करने वाली महिला के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया है। पुलिस के अनुसार पिछले कुछ दिनों से वरोरा पुलिस की छवि को मलीन करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन पुलिस किसी के दबाव में नहीं आएगी।

खांबाड़ा के दिवाकर निवटे ने 29 मार्च 22 को अपना आधा एकड़ खेत गांव निवासी माधव चाफले को 4 लाख 40 हजार रुपए मंे बेचा। इस खेत का सीमांकन करके देने में कुछ महीनों से विवाद चल रहा था। आखिरकार इस खेत की सरकारी नपाई 31 जुलाई को हुई। यह सीमांकन विरोधी को मंजूर न होने से दोनों पार्टियों के बीच गालीगलौज और एक-दूसरे को मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत 3 अगस्त को वरोरा पुलिस थाने में एक-दूसरे के खिलाफ दी। पुलिस ने दोनों पर एनसी मामला दर्ज किया उसके बाद 8 अगस्त को नापजोख में तय किए सीमांकन से खेत खरीदार माधव चाफले ने तार का कम्पाउंड करना चाहा उसके विरोध में फिर से दिवाकर निवटे उसकी पत्नी अर्चना निवटे, भाई सुरेश निवटे थाने में शाम 7 बजे पहुंचकर पुलिस वालों से माधव चाफले पर कार्रवाई करने की मांग करने लगा। इस बीच अर्चना निवटे थाने की टॉयलेट में गयी उसकी हाथ में एक थैली थी उस थैली में जहर का डिब्बा था जो टॉयलेट के बहार निकालकर जहर का डिब्बा दरवाजे के बगल में रखकर चलते हुए लोगों के बीच आयी और जमीन पर बैठकर लेट गयी। घटना शाम 7.15 बजे की है। इस वक्त उसके पति ने उसकी थैली चेक की जिसमें जहर की बोतल न देख बोलने लगा कि इसने जहर पिया।

इसके बाद दिवाकर निवटे का भाई सुरेश भी पुलिस पर कुछ आरोप लगाने लगा। इस घटना की भनक लगते ही तुरंत वरोरा पुलिस ने महिला को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया। महिला ने उपचार कराने से इनकार कर दिया और बेड पर लेटे-लेटे पत्रकारों को बयान देने लगी। यह देख उपजिला अस्पताल से उसे जिला सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। यह सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

एसडीपीओ आयुष नोपाणी ने रात 9 बजे पत्र-परिषद में सीसीटीवी फुटेज दिखाकर घटना की पूरी जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया िक इस तरह पुलिस पर गलत तरीके से दबाव बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस बिना किसी के दबाव में कानून के तहत कार्रवाई करेगी।

इस घटना पर थाने के इंचार्ज डीवाईएसपी योगेश रांझनकर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से थाने की प्रतिमा मलीन करने की कोशिश की जा रही है। इसके पीछे जो भी होगा उनकी जांच कर दोषियों पर कानूनन कार्रवाई की जाएगी। इस घटना में शामिल दिवाकर निवटे,सुरेश निवटे,चेतन निवटे को पुलिस हिरासत लिया और सूचनापत्र पर छोड़ दिया । आगे की पूछताछ कर कानूनन कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   10 Aug 2023 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story