जंगली खरगोश के साथ दो शिकारी गिरफ्तार

जंगली खरगोश के साथ दो शिकारी गिरफ्तार
संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे शिकारी

डिजिटल डेस्क, वरोरा (चंद्रपुर)। वनपरिक्षेत्र अधिकारी व कर्मचारी गश्त लगा रहे थे। ऐसे में तहसील के उखर्डा सर्वे क्र.28 जंगल में यवतमाल जिले के रालेगांव तहसील के उमरविहिर निवासी आरोपी विनोद किसन राऊत (31) व विनोद विनायक पवार (30) संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से एक खरगोश (मादी), बजाज सीटी-100 मोटरसाइकिल व वन्यप्राणियों के शिकार करने की सामग्री जब्त की गई। उनके खिलाफ भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। आगे की जांच विभागीय वन अधिकारी चंद्रपुर प्रशांत खाडे, सहा.वनसंरक्षक (तेंदू) चंद्रपुर वनविभाग चंद्रपुर आदेशकुमार शेंडगे के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी वरोरा सतीश किसन शेंडे, क्षेत्र सहा.टेमुर्डा दिवाकर चांभारे, क्षेत्र सहा.शेगाव जितेंद्र लोणकर, क्षेत्र सहा.वरोरा संजय खोब्रागडे, वनरक्षक गौरव केजकर, संतोष वेदांती, अमोल तिखट, अमोल नेवारे वनरक्षक आजनगाव कर रहे हंै।

Created On :   17 Aug 2023 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story