चलती बस से छलांग लगाने पर युवक की मृत्यु

चलती बस से छलांग लगाने पर युवक की मृत्यु
ड्राइवर के रूप में कार्यरत था

डिजिटल डेस्क, गडचांदूर(चंद्रपुर)। चलती बस से छलांग लगाने के बाद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम मध्यप्रदेश के रीवा निवासी राकेश इंद्रजीत पटेल उम्र लगभग 25 वर्ष है और वह राजुरा-गोविंदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे काम पर ड्राइवर के रूप में कार्यरत था। राकेश आदिलाबाद से चंद्रपुर जाने वाली तेलंगाना राज्य की बस क्रं. एपी 29 जेड 1543 में अपनी पत्नी और दो बहनों के साथ गढ़चांदूर से चंद्रपुर तक यात्रा कर रहे थे। गढ़चांदूर बस स्टैंड से कुछ दूरी पर अचानक चलती बस से कूदने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह अपनी पत्नी के साथ ग्राम खिर्डी में किराये के मकान में रहता था। उसके चलती बस से अचानक कूदने का कारण ज्ञात नहीं हो सका, लेकिन नागरिकों ने उसे उसी बस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद शिंदे अपने सहयोगी के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया तथा थानेदार रवींद्र शिंदे के मार्गदर्शन में आगे की जांच जारी है। पोस्टमार्टम के बाद खिर्डी ग्राम पंचायत के उपसरपंच दीपक खेकारे, विवादमुक्ति समिति सदस्य अरविंद बावने तथा पुलिस द्वारा शव को उसके गांव भेजने की व्यवस्था कराई गई।

Created On :   31 Aug 2023 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story