लोगों में दहशत: डोनाला जंगल परिसर मवेशी चरा रहे चरवाहे का बाघ ने किया शिकार

डोनाला जंगल परिसर मवेशी चरा रहे चरवाहे का बाघ ने किया शिकार
  • आए दिन बाघ के हमले से घबराए हैं क्षेत्र के लोग
  • घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया बाघ
  • दो अन्य लोगों ने देखा तो रोंगटे खड़े हो गए

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। सावली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत व्याहाड़ (खुर्द) उपवन परिक्षेत्र के उपरी वनबीट के डोनाला जंगल परिसर मवेशी चरा रहे चरवाहा पर घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार 26 अगस्त को हुई।

मृतक का नाम आनंदराव वासेकर (50) है। प्राप्त जानकारी अनुसार डोनाला जंगल परिसर में हमेशा की तरह चरवाहा आनंदराव वासेकर (50) गांव के चिंदुजी नैताम व किशोर सोनटक्के के साथ अपने मवेशी चराने गया था। मवेशी चराते समय अचानक घात लगाए बैठे बाघ ने आनंदराव वासेकर पर बाघ ने हमला कर उसे घसीटते हुए जंगल लेकर गया। घटना चिंदुजी नौताम व किशोर सोनटक्के ने देखी। वह चिल्लाते हुए गांव की ओर दौड़े और गांव में घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग जंगल की ओर दौड़े।

घटना की जानकारी वनविभाग व सावली पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित यंत्रणा घटना स्थल पर पहुंची। आनंदराव की तलाश शुरू कर दी। आनंदराव वासेकर का शव दिखाई दिया। घटना स्थल पर वनपरीक्षेत्र अधिकारी विनोद धुर्वे ने पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया। इस अवसर पर उपवन परिक्षेत्र अधिकारी सूर्यवंशी, बीट वनरक्षक सोनेकर, महादेव मुंडे वनरक्षक, वनरक्षक आखाडे, मेश्राम व वन कर्मचारी उपस्थित थे।

Created On :   27 Aug 2024 11:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story