नशीले पदार्थ की बिक्री करने वाला गिरफ्तार

नशीले पदार्थ की बिक्री करने वाला गिरफ्तार
गश्त कर रही पुलिस को संदिग्ध अवस्था में दिखा आरोपी

डिजिटल डेस्क, माजरी(चंद्रपुर)। पलसगांव फाटे समीप माजरी पुलिस की एक टीम ने डेढ़ किलो डोडा पाउडर (बुक्की) नशीले पदार्थ की अवैध बिक्री करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम माजरी के आंबेडकर वार्ड माजरी कालरी निवासी रवि मल्लेश मदासु (38) बताया गया। गुरुवार की रात माजरी के थानेदार अजीत सिंह देवरे अपने टीम के साथ गश्त कर रहे थे, तभी कुचना कॉलोनी के पास पलसगांव फाटा पर उन्हें एक व्यक्ति लाल और सफेद रंग के कपड़े की थैली लेकर संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। उसे हिरासत में लेकर जांच करने पर उसके पास डोडा पाउडर (बुक्की) नशीला पदार्थ मिला। जिसकी कीमत 9 हजार रुपए बताई गई। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर 85/23, एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 (सी), 15 (बी) के अनुसार माजरी थाने में मामला दर्ज किया गया।

माजरी क्षेत्र में नशीले पदार्थ बुक्की के खिलाफ पुलिस की पहली कार्रवाई से नशीले पदार्थ बेचने और सेवन करने वालों में हड़कंप मच गया है। इस बीच जानकारी सामने आई है कि वेकोलि के अंतर्गत एक निजी कंपनी के कर्मचारी भारी मात्रा में डोडा पाउडर (बुक्की) का सेवन कर रहे हैं। शुक्रवार को जब आरोपी रवि मदासु को कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट ने उसे एक दिन के लिए पुलिस हिरासत भेज दिया। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंह परदेशी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी आयुष नोपानी के मार्गदर्शन में थानेदार सपोनि अजीत सिंह देवरे, एपीआई भोजराम लांजेवार, पोहवा गजानन जुमदे, रमेश तुरनकर, अतुल गुरनुले, अनिल बैठा, गुरु शिंदे ने की।

Created On :   5 Aug 2023 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story