विदर्भ में बल्लारपुर बनी प्रथम ओडीएफ प्लस तहसील

विदर्भ में बल्लारपुर बनी प्रथम ओडीएफ प्लस तहसील
जलनिकासी और घनकचरा प्रबंधन कार्य जोरों पर

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण 2 के तहत, जिले में बड़ी मात्रा मेंजलनिकासी और घनकचरा प्रबंधन कार्यचल रहे हैं। इसमें बल्लारपुर तहसील के गांव ओडीएफ प्लस के मानकों को पूरा करते हैं। इसलिए बल्लारपुर तहसील को उदीयमान ओडीएफ प्लस तहसील घोषित किया गया है। इसके साथ ही बल्लारपुर विदर्भ की पहली ओडीएफ प्लस तहसील बनी है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण 2 में, ओडीएफ प्लस को तीन श्रेणियों उदीयमान, उज्वल और उत्कृष्ट में घोषित किया गया है। बल्लारपुर तहसील में 17 ग्राम पंचायतें और 26 गांव हैं। इनमें से 10 गांवों को उत्कृष्ट श्रेणी के तहत ओडीएफ प्लस घोषित किया गया, जबकि 16 गांवों को उदीयमान श्रेणी के तहत ओडीएफ प्लस घोषित किया गया। इसके अनुसार बल्लारपुर पंस के गुटविकास अधिकारी अनिरुद्ध वालके ने बल्लारपुर तहसील को उदीयमान घटक में ओडीएफ प्लस घोषित किया है। इसके पूर्व 2016 में बल्लारपुर तहसील विदर्भ का प्रथम निर्मल तहसील घोषित किया गया था। तहसील में आज भी वह परंपरा कायम है।

Created On :   29 Jun 2023 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story