सर्पदंश से बालिका की मृत्यु

सर्पदंश से बालिका की मृत्यु
दस दिन में दूसरी घटना

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । नागभीड़ तहसील के चिंधी (माल) निवासी एक बालिका की सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक का नाम अप्सरा विलास सुतार (11) है। इस घटना के साथ हाल ही 10 दिनों के भीतर सर्पदंश से दूसरी मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्सरा अपनी दादी और भाई के साथ गहरी नींद में साे रही थी। इस दौरान उसे सांप ने दंश कर लिया। उसे नागभीड़ ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया गया। किंतु उसकी मौत हो चुकी थी। बालिका कर्मवीर विद्यालय नागभीड़ में कक्षा 5 वीं की छात्रा थी। उसके माता-पिता व्यवसाय करने उड़ीसा गए हैं। इसके पूर्व 12 जुलाई को नागभीड़ तहसील के ओवाला निवासी अमित संतोष महाडोले (12) को सांप ने डंस लिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। बरसात के दिनों में सांप के बिलों में पानी भर जाने की वजह से सांप बाहर निकलकर आसपास के रिहायशी बस्ती, सुरक्षित स्थान की तलाश में निकल आते हैं। नागरिकों को बरसात के दिनों में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। किसी को भी सर्प दंश करने पर तुरंत हाॅस्पिटल में उपचार कराना चाहिए।

Created On :   21 July 2023 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story