सुसाइड: एक और पुलिस सिपाही ने की आत्महत्या , दो दिन पूर्व फांसी लगाने का अनुमान

एक और पुलिस सिपाही ने की आत्महत्या , दो दिन पूर्व फांसी लगाने का अनुमान
  • शराब का था आदी, पत्नी से होता था आए दिन विवाद
  • तंग आकर 4-5 दिन पूर्व छोड़कर चली गई थी पत्नी
  • सात वर्षीय पुत्र भी है

डिजिटल डेस्क, बल्लारपुर (चंद्रपुर)। वरोरा थाने में पुलिस सिपाही के आत्महत्या के प्रयास का मामला ताजा ही था कि सोमवार को बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस सिपाही के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृत पुलिस सिपाही अजय पांडुरंग मोहुर्ले है।

बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस सिपाही अजय पांडुरंग मोहुर्ले (40) बस्ती विभाग के पुलिस क्वार्टर में रहता था। बताया जा रहा है कि उसे शराब की लत होने से पत्नी के साथ विवाद होता था। 5-6 दिनों पूर्व पत्नी उसे छोड़कर अपने परिजनों के पास चली गई थी उसने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को चंद्रपुर निवासी उसके मामा हरिचंद्र बालाजी निकुरे उसे मिलने आए थे। उन्हें घर का दरवाजा बंद दिखा और बदबू आ रही थी। उन्होंने पड़ोसियों को बताया और पुलिस स्टेशन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को अनुमान है कि अजय ने दो दिन पूर्व आत्महत्या की है। वरोरा थाने के पुलिस सिपाही राकेश सोनुने ने 13 जुलाई को जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया।

बताया जा रहा है कि पारिवारिक कारण से सोनुने ने अपनी ड्यूटी बदलने की अपील की थी किंतु काफी मिन्नतों के बाद भी उसकी ड्यूटी नहीं बदली गई और उसने यह कदम उठाया। उसे गंभीर हालत में उपजिला अस्पताल वरोरा से चंद्रपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूत्रों के अनुसार कुछ वर्षों पूर्व राजुरा के सिपाही ने खेत में जहर पीकर आत्महत्या करने ली थी। इस प्रकार पुलिस कर्मचारियों के आत्महत्या की घटना पुलिस विभाग के लिए चिंता का विषय है। सूचना के आधार पर पहुंची बल्लारपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया है। अजय मोहुर्ले को एक सात वर्ष का पुत्र है। इसके पूर्व भी उसके आत्महत्या के प्रयास की चर्चा है। मौके को उपविभागीय अधिकारी दीपक साखरे, थानेदार आसीफराजा शेख ने भेंट दी। मामले की जांच थानेदार शेख के मार्गदर्शन में पीएसआई संतोष येनगंधवार, सिपाही खंडेराव माने कर रहे हंै।

एक ही रात 10 दुकानों में लगाई सेंध दुर्गापुर पुलिस थाना अंतर्गत चोरों ने एक ही रात में दस दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने से परिसर में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी अनुसार दुर्गापुर पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार की रात चोरों ने कोयना गेट समीप किराना दुकान में सेंधमारी कर 30 हजार रुपए नकद, 15 किलो सुपारी, नोटबुक पर हाथ साफ कर दिया। साथ ही शेडमाके नाश्ता सेंटर, प्रफुल नास्ता सेंटर, खोब्रागड़े नाश्ता सेंटर, सलून, झुनका भाकर सेंटर, टायर दुकान, बंडू नाश्ता सेंटर, अफजल शेख नाश्ता सेंटर, बंडू जुनारकर सलुन इन दुकानों पर चोरों ने सेंध लगाई।

Created On :   16 July 2024 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story