सुसाइड: चंद्रपुर में युवा डॉक्टर की खुदकुशी के बाद बीए की छात्रा ने लगा ली फांसी

चंद्रपुर में युवा डॉक्टर की खुदकुशी के बाद बीए की छात्रा ने लगा ली फांसी
  • घरेलू कारणों के चलते फांसी लगाने की चर्चा
  • दिन भर लगी रहती थी फोन पर
  • मां के फटकार लगाने पर होता था झगड़ा

डिजिटल डेस्क, वरोरा/ब्रम्हपुरी (चंद्रपुर) । ब्रह्मपुरी निवासी मेडिकल साइंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर बनी एक युवती ने वैनगंगा नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी करने की घटना की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि वरोरा तहसील के ग्राम वायगांव खडतकर में बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

वरोरा : गुरुवार को वायगांव खडतकर में दोपहर के दौरान 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। करिश्मा प्रभाकर मन्ने बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। घरेलू कारण से परेशान होकर उसने आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। कॉलेज के दोस्त, सहेलियों के फोन आने पर वह बातें करते रहती थी। इस पर उसकी मां डांटती थी जिसमें दोनों का विवाद होता था। इसे लेकर उसने यह कदम उठाने का अनुमान गांव के नागरिक व पुलिस जता रही है। घटना की जानकारी मिलते ही शेगांव बु. के थानेदार योगेंद्रसिंह यादव ने अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शव को पीएम के लिए उपजिला अस्पताल में भेज दिया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

ब्रह्मपुरी : ब्रह्मपुरी निवासी मेडिकल साइंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर बनी एक युवती ने वैनगंगा नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार ईशा घनश्याम बिंजवे बुधवार की शाम अपनी एक्टिवा गाड़ी से घर से निकली थी।

युवती ने ब्रह्मपुरी-वड़सा मार्ग पर वैनगंगा नदी पर बने पुल के पास अपनी एक्टिवा गाड़ी खड़ी की, गाड़ी की चाबी वहीं थी, उसने अपना मोबाइल भी वहां रख दिया और किसी के कुछ समझ में आने से पहले पुल से नदी में छलांग लगा दी। युवती ने नदी में जिस स्थान पर छलांग लगाई वहां पानी कम था अतः वह कुछ देर नदी में वैसे ही खड़ी रही। कुछ लोग पुल से उसका वीडियो भी बना रहे थे। खुदकुशी का पहला प्रयास विफल होने पर उसने जहां पानी गहरा था वहां दोबारा छलांग लगाकर आत्महत्या की। उसका शव पुलिस ने नदी में पिंपलगांव निलज गांव के पास से बरामद कर लिया है। घटना की जांच गड़चिरोली जिले की वड़सा पुलिस कर रही है। सूत्रों ने बताया कि, पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव परिजनों को सौंप दिया। जहां गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। दरम्यान आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है। परिसर में विविध चर्चाएं हो रही हैं। छात्रा ने हाल ही में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी।

Created On :   19 July 2024 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story