बूचड़खाना ले जाए जा रहे 42 मवेशियों को करवाया मुक्त

बूचड़खाना ले जाए जा रहे 42 मवेशियों को करवाया मुक्त
पडोली पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,पडोली चंद्रपुर। ट्रक में बेहरमी ठुसकर कत्लखाने ले जानेवाले वाहन को पकड़कर 42 मवेशियों को छुड़ाने में पडोली पुलिस को सफलता मिली। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी अनुसार इरई नदी पुलिया पर ट्रक क्रमांक एम.एच. 34 एबी 6585 को रोककर जांच की गई। इस दौरान वाहन में 42 मवेशियों को कत्लखाना ले जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक व दोन वाहक ऐसे तीन आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसमें करीम चांद खा पठान (33), मो.आसीफ यूसुफ कुरेशी (26), रिजवान अहमद अब्दुल रऊफ (25) का समावेश है। कार्रवाई में पुलिस ने कुल 30 लाख 35 हजार का माल जब्त किया। कारवाई जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी, अपर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधू, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शिवाजी कदम के नेतृत्व में कैलास खोब्रागड़े, विनोद वानकर, प्रतीक हेमके, भूषण टोंग, कोमल मोहजे, सादिक सैयद आदि ने की।

Created On :   10 Aug 2023 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story