- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- आईपीएल क्रिकेट पर लगा रहे थे...
आईपीएल क्रिकेट पर लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। इन दिनों आईपीएल क्रिकेट चल रहा है देसाईगंज शहर व परिसर में बड़े पैमाने पर क्रिकेट पर सट्टा खेला जा रहा है। पुलिस ने यहां के ब्रह्मपुरी टी-प्वाइंट पर छापामार कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट में सट्टा लगाते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में पुलिस ने एक कार समेत 7 लाख 11 हजार 620 रुपए का माल भी जब्त किया है। आईपीएल क्रिकेट की मैच होने के कारण इस मैच के दौरान बड़े पैमाने पर सट्टा लगाने की जानकारी शहर पुलिस को मिली। जानकारी के मिलते ही पुलिस ने यहां के कुथे पाटील हाईस्कूल के समक्ष छापामार कार्रवाई की। इस समय पुलिस ने आरोपी शिवाजी वार्ड निवासी कमलेश मुरलीधर कुमरे (28) को हिरासत में लेते हुए उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान एक आैर आरोपी ब्रह्मपुरी टी प्वइंट में मौजूद होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोबारा कार्रवाई की। इस समय आरोपी गांधी वार्ड निवासी अक्षय रमेश मेश्राम (27) को कार क्रमांक एम. एच. 40 ए. आर. 9363 के साथ हिरासत में लिया। इस समय पुलिस ने कार से विभिन्न कंपनियों के मोबाइल के साथ एटीएम कार्ड, कुछ दस्तावेज आदि जब्त किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ देसाईगंज पुलिस ने महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम 1887 और धारा 109 के तहत अपराध दर्ज किया है। कार्रवाई थानेदार किरण रासकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक युनूस इनामदार, नीिलेश ठाकरे, कुमोटी, ढोके, जांभुलकर आदि ने की। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक इनामदार कर रहे हैं।
Created On :   12 May 2023 4:12 PM IST