New Delhi News: शिवराज बोले - किसानों के लिए प्राकृतिक आपदा से बड़ी आप दा है केजरीवाल

शिवराज बोले - किसानों के लिए प्राकृतिक आपदा से बड़ी आप दा है केजरीवाल
  • बहन आतिशी, राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में किसानों का अहित न करो
  • शिवराज का केजरीवाल पर निशाना
  • आपदा से बड़ी आप दा है केजरीवाल

New Delhi News. केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से संवाद के अपने नियमित कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को दिल्ली राज्य के किसान संगठनों, किसान प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आए किसानों से चर्चा की। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें पहले भी दिल्ली के किसानों ने समस्याएं बताईं थी, जिस पर उन्होंने तुरंत ही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि मेरा केवल उनसे हाथ जोड़कर इतना कहना है, मेरा स्वभाव नहीं है किसी को गाली देना, लेकिन मैं कह रहा हूं कि आप पत्र का जवाब दे दो, जवाब भी मत दो, बहन आतिशी जी, लेकिन भारत सरकार की किसान कल्याण की योजनाओं को आप दिल्ली के किसानों के लिए लागू कर दीजिए। उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री से अपील की कि बहन आतिशी, राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में किसानों का अहित न करो।

कृषि मंत्री ने कहा कि दिल्ली में ट्रैक्टर भी कमर्शियल माना जाता है। रजिस्ट्रेशन का ज्यादा पैसा लगता है, यहां गंदे पानी में फसल बर्बाद होती है। यहां सोलर पंप योजना लागू नहीं है, फसल बीमा योजना लागू नहीं है। उन्होंने दिल्ली सरकार से कहा कि आप प्रस्ताव भेजो, पैसा ले जाओ और किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाओ। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के किसानों के लिए प्राकृतिक आपदा से बड़ी आप दा है केजरीवाल।

Created On :   7 Jan 2025 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story