भोपाल: स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी की सोनम पटेल राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के लिए हुईं चयनित

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी की सोनम पटेल राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के लिए हुईं चयनित
  • सोनम पटेल का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है।
  • यह शिविर राजगढ़ जिला के पचोर में 3 से 9 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजनाकी स्वयंसेविका सोनम पटेल का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर राजगढ़ जिला के पचोर में 3 से 9 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आयोजित किया जाता है जिसमें उत्कृष्ट स्वयं सेविकाओं का चयन राज्य स्तरीय शिविर के लिए किया जाता है।


यह भी पढ़े -स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी की एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय ग्रामीण शिविर का आयोजन

सोनम की इस उपलब्धि पर स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी केकुलपति डॉ. अजय भूषण, कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नितिन कुमार ढिमोले, सेक्ट कॉलेज प्रिंसिपल सतेन्द्र खरे, डीन नितिन मोढ़ की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं गईं और उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Created On :   8 March 2024 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story