भोपाल: स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी की एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय ग्रामीण शिविर का आयोजन

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी की एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय ग्रामीण शिविर का आयोजन
  • शिविर का उद्देश्य ग्राम वासियो को स्वच्छता, स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी, ब्लड बैंक के माध्यम सेब्लड डोनेशन, एड्स जागरूकता बारे में बताना।
  • ग्राम वासियो को मतदान का महत्व और उनके मतदान की भूमिका के बारे में बताया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा एक दिवसीय ग्रामीण शिविर का आयोजन ग्राम दाहोद में आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्राम वासियो को स्वच्छता, स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी,ब्लड बैंक के माध्यम सेब्लड डोनेशन, एड्स जागरूकता एवं मतदाता जागरूकता के लिए जागरूकता रैली,नुक्कड़ नाटक , स्कूल परिसर की साफ सफाई, ग्राम वासियो को मतदान का महत्व और उनके मतदान की भूमिका के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में शा. स्कूल की प्राचार्या श्रीमति अंजना तिवारी जी उपप्राचार्य स्वयेश श्रीवास्तव जी द्वारा कैम्प का उद्घाटन किया गया। तथा स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व बताया गया। ग्राम के सरपंच श्रीमती ओमबति शिखरबार जी द्वारा स्वयंसेवको को ग्राम की दिनचर्या ओर ग्रामीण वेशभूषा के बारे में बताया गया। तथा रेड रिबन किल्व के माध्यम से ग्राम वासियों को एड्स नियंत्रण हेतु जागरूक किया गया। साथ ही वृक्षारोपण एवं तालाब गहरीकरण और तालाब की सफाई का कार्य भी किया गया। साथ ही कौशल विकास बारे में ग्राम वासियों को उसका महत्व बताया गया कि जैसे स्किल्स द्वारा हम रोजगार प्राप्त नही करते बल्कि रोजगार देने योग्य बन जाते हैं। जो कि हमारे विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य है।

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विभिन्न प्रकार के स्किल्स द्वारा ग्रामीणजनों को झारू बनाना, अगरबत्ती बननाजैसे स्किल्स सिखाये गए। इस कार्यक्रम के लिए विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. अजय भूषण, कुलसचिव डॉ. सीतेश सिन्हा जी द्वारा स्वंय सेवको को इसी प्रकार के कार्य करने के लिए सादेव आगे रहकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नितिन कुमार ढिमोले जी के मार्गदर्शन में स्वंय सेवको को राष्ट्रीय सेवा योजना का उपयोग बताकर हमेशा जागरूकता के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाता है।

विश्विद्यालय की नेशनल, स्टेट कैम्पर मेघा परिहार, स्टेट केम्पर शिवानी कौशिक शिविर नायक निशांत चौहान, शिविर नायिका अमृता, शिविर संगठन अभिषेक दांगी, आर्यन त्रिपाठी, सागर वर्मा, कैलाश मंडल एवं समस्त प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राए शिविर की अन्य गतिविधियों मे शामिल थे। इस शिविर हेतु सेक्ट महाविद्यालय के प्राचार्य स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्विद्यालय विज्ञान संकाय के डीन डॉ. सतेंद्र खरे द्वारा इस कार्य हेतु सभी की सराहना की गई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Created On :   8 March 2024 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story