शिक्षक दिवस: स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मिसरोद स्थित स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य, उप प्राचार्य तथा शिक्षकों द्वारा ज्ञान की देवी माता सरस्वती एवं महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर की गई।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों की प्रस्तुति नृत्य संगीत एवं नाटक के माध्यम से की गई।छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने भारतीय समाज में शिक्षकों के परंपरागत महत्व को इंगित करते हुए बताया कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं। वे हमारे जीवन के पहले गुरु होते हैं, जो हमें केवल पाठ्यक्रम का ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन की सच्ची शिक्षा भी देते हैं। वे हमें सही और गलत का अंतर सिखाते हैं। वह हमें प्रेरित करते हैं। हमारे सपनों को पूरा करने के लिए मार्गदर्शन करते हैं। उनका समर्पण और मेहनत ही हमारे भविष्य की नींव है।

Created On :   10 Sept 2024 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story