सेज ग्रुप की शहर को एक और सौगात: हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में ग्लोबल ब्रांड "हिल्टन" से किया अनुबंध

हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में ग्लोबल ब्रांड हिल्टन से किया अनुबंध

डिजिटल डेस्क, भोपाल। 41 वर्षो से राष्ट्र निर्माण में अपनी निरंतर सकरात्मक भूमिका निभाता सेज ग्रुप आज देश में अपनी एक अलग पहचान बना चूका है। ग्रुप ने एजुकेशन, रियल एस्टेट , हेल्थ केयर , इंडस्ट्रीज में नवाचार व उत्कृष्ट कार्यो से कई आयाम स्थापित किये है। 2023 में एशिया के सबसे बड़े हेल्थ केयर ब्रांड "अपोलो हॉस्पिटल्स " से अनुबंध कर भोपाल व प्रदेश की जनता को आधुनिकतम चिकित्सीय सुविधाओं से सुसज्जित 350 बेड वाले मल्टी स्पेशलिटी अपोलो सेज हॉस्पिटल्स भोपाल की सौगात दी, जो हेल्थ केयर सर्विसेस में हर परिवार की प्राथमिकता बन चूका है।

सेज ग्रुप इंडस्ट्री रेडी एजुकेशन, अफोर्डेबल रियल एस्टेट, और एडवांस हेल्थ केयर सर्विसेस के देने के बाद अब शहर को वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटैलिटी की सौगात देने जा रहा है। इस सयुंक्त प्रयास में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में विश्व प्रसिद्ध ब्रांड हिल्टन व सेज ग्रुप ने अनुबंध किया। सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि "यह साझेदारी हिल्टन के विश्वस्तरीय आतिथ्य मानकों को सेज ग्रुप की उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के साथ मिलाकर शहर में आतिथ्य परिदृश्य को ऊंचा उठाने के लिए तैयारी है, हमारी कोशिश रहेगी हम 2027 तक शहर को पहला डबलट्री बाय हिल्टन होटल दे पाएंगे। सेज ग्रुप की कार्यकारी निदेशक आर्किटेक्ट शिवानी अग्रवाल ने भी इस अनुबंध पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा खूबसूरत आर्किटेक्चर व मॉडर्न सर्विसेस वाला भव्य डबल ट्री बाय हिल्टन के शुरू होने से शहर को बेहतरीन हॉस्पिटैलिटी का अनुभव मिलेगा। एमओयू साइनिंग सेरेमनी में सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिवानी अग्रवाल, सेज यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ प्रशांत जैन, हिल्टन के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट -रीजनल हेड साउथ एशिया जुबिन सक्सेना, सीनियर डायरेक्टर, डेवलपमेंट साउथ एशिया जैकब पुरुकल, डायरेक्टर - डेवलपमेंट साउथ एशिया आशीष खन्ना मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

हिल्टन के जुबिन सक्सेना ने कहा, "यह अनुबंध प्रमुख क्षेत्रीय बाजारों में वृद्धि के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे हम हिल्टन के वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटैलिटी को लोगो तक पहुँचाने में सक्षम होंगे। हमें विश्वास है कि डबलट्री बाय हिल्टन भोपाल न केवल शहर के आतिथ्य परिदृश्य को ऊपर उठाएगा, बल्कि टूरिस्ट , ट्रैवेलर्स और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण मूल्य भी बनाएगा। उन्होंने बताया कि हिल्टन लीडिंग ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी कंपनी है, जिसके पोर्टफोलियो में 24 विश्व स्तरीय ब्रांड शामिल हैं, जिनमें 138 देशों और क्षेत्रों में 8,300 से अधिक प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी प्रॉपर्टीज और 1.25 मिलियन से अधिक खूबसूरत कमरे शामिल हैं।

Created On :   4 Feb 2025 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story