भोपाल: प्रख्यात साहित्यकार प्रो. धनंजय वर्मा आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा 30 को

प्रख्यात साहित्यकार प्रो. धनंजय वर्मा आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा 30 को

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिंदी साहित्य जगत के प्रख्यात वरिष्ठ समालोचक वनमाली कथाशीर्ष सम्मान एवं विश्व रंग अलंकरण से सम्मानित प्रो. धनंजय वर्मा जी (पूर्व कुलपति, डॉ. हरिसिंह गौर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, सागर) का ब्रह्मलोक प्रस्थान दि. 28 जनवरी 2024 को भोपाल में हो गया है। उनके दुखद निधन से साहित्य का एक युग हमसे हमेशा–हमेशा के लिए बिछुड़ गया है। उनका जाना हिंदी आलोचना के लिए अपूरणीय क्षति है। धनंजय जी का रचनात्मक मार्गदर्शन एवं आत्मीय आशीर्वाद विश्व रंग एवं वनमाली सृजन पीठ परिवार को सदैव मिलता रहा। धनंजय जी सभी को साथ लेकर चलने वाले साहित्य के सच्चे साधक थे। उनका चले जाना साहित्य जगत के लिए बहुत दुखद है।

पवित्र पूज्यनीय आत्मा की शांति के लिये दिनांक 30 जनवरी 2024 अपरान्ह सायं4.00 बजे से 6.00 तक उनके निवास MIG 433,E-7,अरेरा कॉलोनी,भोपाल (1100,क्वाटर्स के हनुमान मंदिर के पास) श्रद्धांजलि सभा रखी गई हैं।

Created On :   29 Jan 2024 11:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story