सौगात: मध्यप्रदेश में भी अब एमएसपी पर होगी सोयाबीन की खरीद, केन्द्र से प्रस्ताव मंजूर

मध्यप्रदेश में भी अब एमएसपी पर होगी सोयाबीन की खरीद, केन्द्र से प्रस्ताव मंजूर
  • केन्द्र सरकार ने मप्र सरकार के संंबंधित प्रस्ताव को दी मंजूरी
  • एमएसपी पर होगी सोयाबीन की खरीद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश में सोयाबीन को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने संबंधी राज्य सरकार के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां कहा कि मध्यप्रदेश में भी सोयाबीन की खरीदी अब एमएसपी पर होगी। चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने सोयाबीन को एमएसपी पर खरीदने का जो प्रस्ताव भेजा था, उस प्रस्ताव को हमने मंजूर कर लिया है। उन्होंने मध्यप्रदेश के किसानों से कहा कि वे चिंता ना करें, सोयाबीन की जो दरें हैं, उस पर ही सोयाबीन खरीदी जाएगी और किसानों के पसीने की पूरी कीमत दी जाएगी।

बता दें कि इसके पहले केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों को एमएसपी पर सोयाबीन की खरीद की अनुमति दी थी। इसके बाद कम कीमत पर सोयाबीन बेचने को मजबूर मध्यप्रदेश के किसानों ने अपनी आवाज बुलंद की थी और एमएसपी पर खरीद करने की मांग उठाई थी।


Created On :   11 Sept 2024 12:58 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story