भारत में किसी भी पार्टी ने इस तरह वोट खरीदने की कोशिश नहीं की, जिस प्रकार भाजपा ने की है: जीतू पटवारी

भारत में किसी भी पार्टी ने इस तरह वोट खरीदने की कोशिश नहीं की, जिस प्रकार भाजपा ने की है: जीतू पटवारी
  • इस साल के अंत में राज्य में होना है विधानसभा चुनाव
  • कांग्रेस और बीजेपी में होगी टक्कर
  • जीतू पटवारी ने किया तीखा प्रहार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मप्र सरकार की लाड़ली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है। रविवार को भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह के रोज कार्यक्रम हो रहे हैं और लाड़ली बहना योजना की बात चल रही है। पूरी दुनिया में अब तक कोई भाई ऐसा नही हुआ होगा जिसने अपनी बहनों से दिखा कर इतना प्यार किया हो। शिवराज ने 250 रुपये राखी पर बहनों को दिये। 400 रुपये की मिठाई आती है लेकिन हमने 250 मे सस्ती वाली मिठाई का इंतजाम कराया है। चप्पल भी देंगे। 450 रुपये का गैस सिलेंडर दिलाने की बात करते हैं।

जीतू पटवारी ने कहा कि भारतवर्ष के किसी राज्य में किसी पार्टी के किसी भी मुख्यमंत्री ने इस तरह से वोट खरीदने की कोशिश नहीं की। भाजपा पहले धन का उपयोग तो करती ही थी लेकिन, पीछे के रास्ते से करती थी। इस बार छोटे-छोटे पैसे देकर वोट को प्रभावित करने के लिए शिवराज ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है।

भाजपा ने की विधायकों की खरीद फरोख्त

पटवारी ने कहा कि पहले भी वो मध्य प्रदेश का माथा कलंकित कर चुके हैं विधायक खरीद फरोख्त मे। 50-50 खोखे मे विधायक खरीदकर सरकार बनाई और सरकार चलाई भी। अब वो ही विधायक बीजेपी का दामन छोड़ भागने लगे हैं, बीजेपी से नफरत करने लगे हैं। कॉंग्रेस मे विश्वास जगाने लगे हैं। मैं आपको बता रहा हूं ये कांग्रेस की विचारधारा का कमाल है। ये भरोसा लोकतंत्र को जिंदा रखने मे, देश को आगे बढ़ाने मे कांग्रेस पार्टी के प्रयासों का है।

Created On :   3 Sept 2023 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story