- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- शिवराज ने कहा - सत्ता में रहते हुए...
New Delhi News: शिवराज ने कहा - सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने किसानों को एमएसपी नहीं दी
- सभापति धनखड़ ने कृषि मंत्री को बताया ‘किसानों के लाड़ले’
- सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने किसानों को एमएसपी नहीं दी
New Delhi News : केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए किसानों को एमएसपी देने से इंकार कर दिया था, जबकि मोदी सरकार पिछले 10 वर्षों से एमएसपी में लगातार बढ़ोत्तरी कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार एमएसपी पर उपज खरीदती रहेगी। शुक्रवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान किसानों की कर्जमाफी सहित अन्य विषयों पर सवालों का जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि हमारी सरकार 50 प्रतिशत से ज्यादा का एमएसपी तय करेगी और किसानों से उपज खरीदेगी भी। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी वादा पूरा करने की गारंटी है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उपज की लागत का 50 प्रतिशत से ज्यादा देने की बात पर पूर्व कृषि मंत्रियों शरद पवार, केवी थॉमस और कांतिलाल भूरिया ने कहा था कि ऐसा करने से बाजार विकृत हो जाएंगे, ये नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 तक कृषि के लिए बजट केवल 21,900 करोड़ रूपये था, जो अब बढ़कर 1,22,528 करोड़ रूपये हो गया है।
कृषि मंत्री ने कहा कि हम किसानों को न केवल पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध करवा रहे हैं, बल्कि सब्सिडी भी दे रहे हैं। पिछली बार किसानों को एक लाख 94 हजार करोड़ रूपये की सब्सिडी दी है। यही वजह है कि आज किसानों को यूरिया और डीएपी सस्ती मिल रही है। 21,00 रूपये की एक बोरी पर सब्सिडी देने का चमत्कार मोदी सरकार ने किया है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शिवराज चौहान को ‘किसानों के लाड़ले’ नाम देते हुए कहा कि वे ‘लाड़ली बहनों’ के भैया पहले से हैं, अब वे किसानों के लाड़ला भाई भी होंगे।
Created On :   6 Dec 2024 8:37 PM IST